जयपुर (हमारा वतन) दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेण्टर (आई.एच.सी.) में मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी (यूनाइटेड नेशन) के 5वे राष्ट्रीय दीक्षांत समारोह में डॉ.अरुण अग्रवाल के पुत्र केशव अग्रवाल को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
इनको चीफ गेस्ट के रुप में पधारे मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के हॉनरेबल चांसलर लुइस वैन डेर वेल्डे, एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स न्यू दिल्ली रघुनाथ भारती, फिल्म डायरेक्टर डॉ. हरिवंदर मनकर, कैडिला फार्मा लिमिटेड फॉर्मर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. पी.के. राजपूत, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिवानी शर्मा, चेयरमैन (जी.टी.टी.सी.आई) डॉ गौरव गुप्ता, सीईओ टाइमलेस ट्रेजरार एडम रोसेनफील्ड द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया |
डॉ.केशव अग्रवाल ने अपनी स्कूल की पढाई जयपुर के फेमस स्कूल एस.एम.एस से हायरसेकण्ड्री की पढाई वर्ष 2008 मे करने के पश्चात बी.टेक 2012 मे जी.आई.टी से तत्पश्चात मास्टर ग्लोबल बिजनेस में (MGB)-एस.पी.जैन स्कूल ऑफ़ ग्लोबल मेनेजमेन्ट सिंगापुर, सिडनी दुबई से 2014 मे पुर्ण की एवं वर्तमान मे दुबई मे Redington Gulf मे बिजनेस मैनेजर पद पर कार्य कर रहे है ।
उल्लेखनीय है की मैरीलैंड यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न विषयो पर पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की जाती है साथ ही समय समय पर विभिन्न क्षेत्रो में उत्तम कार्य करने वाले प्रतिभावान शख्सियतो को भी पी.एच.डी. की उपाधि से सम्मानित किया जाता है |
कहते है मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके सपनोँ में जान होती है | सिर्फ पंखो से कुछ नहीं होता, दोस्तों हौसलों से उड़ान होती है जी हाँ अरुण अग्रवाल के सुपुत्र से हुई विशेष वार्ता में उनका यही मानना है की जीवन में कुछ नया करते रहना चाहिए, कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और मुझे जो समय समय पर मार्गदर्शन मिला वह है मेरे माता और पिता और मेरे गुरूजनो का उन्होने हमेशा मेरा साथ दिया चाहे कैसा भी समय आया हो, मेरे हर फैसले मे मेरा साथ दिया और सही मार्गदर्शन से ही आज मैं इस मुकाम को हांसिल कर पाया हुँ । मेरे पिता डॉ.अरुण अग्रवाल गत कई वर्षो से उद्योग एवं व्यापार जगत से जुड़े हुए है एवं निरंतर समाज सेवा करते रहते है चाहे वह किसी की मदद करना हो, किसी की पढाई में मदद करना हो, समाज सेवा हो या उद्योग से जुडी कोई समस्या हो हमेशा तत्पर रहते है |
वर्तमान में डॉ.अरुण अग्रवाल जयपुर में विभिन्न संस्थाओ जैसे अध्यक्ष : अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन, राजस्थान(IMF), अध्यक्ष : नागरिक सुरक्षा विकास समिति, राजस्थान, कार्यकारी अध्यक्ष : फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्डइंडस्ट्री(FORTI), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष : भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल(BUVM), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन(AIVF), महामंत्री : राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री(RCCI) एवं अन्य कई गरिमामयी संस्थाओ के साथ जुड़कर कार्य कर रहे है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A