चौमूं / जयपुर (हमारा वतन ) शिव भक्तों के लिए भगवान भोले का अटूट आस्था से भरा सावन का महीना कावड़ियों के लिए शिव के प्रति श्रद्धा को प्रकट करता है। ऐसे ही हर वर्ष की भांति लोहागर्ल धाम झुंझुनूं से बधाल कावड़ लेकर कावड़िया पहुंचे।
कावड़ियों ने 80 किमी की दूरी दो दिन में तय कर बाबा बधालेश्वर महादेव के मंदिर कावड़ लेकर पहुँचे। कल देर शाम को बधाल पहुँचे कावड़ियों का डीजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। आज प्रातःकाल बधालेश्वर महादेव की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा की पूजा अर्चना करके जलाभिषेक किया गया। इससे पूर्व परिवारजनों ने कावड़ की पूजा अर्चना की।
शिव भक्त हिमांशु कुमावत ने बताया कि बधालेश्वर महादेव कावड़िया संघ प्रतिवर्ष भगवान शिव के पावन महीने में कावड़ लेकर आते है। इससे पूर्व गोमुख (गंगोत्री), हर की पौड़ी हरिद्वार सहित कई धार्मिक स्थलों से कावड़ लाकर जलाभिषेक कर चुके है।
कावड़ यात्रा में प्रकाश भोले, जितेंद्र भोले, हिमांशु भोले, राजेश भोले, सावन भोले, सुभाष भोले, प्रवीण भोले, नरेश भोले, बबलू भोले, सोनू भोले, राजकुमार भोले सम्मिलित हुए।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76Aअपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.