आगरा (हमारा वतन) राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर आगरा में बवाल हो गया है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार को करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धावा बोल दिया। सांसद के घर पर खड़ी कई गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। पथराव में सांसद के घर के खिड़की दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए और शीशे टूट गए हैं।
पुलिस ने आक्रोशित करणी सेना कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर ही हमला कर दिया गया। इससे इंस्पेक्टर हरी पर्वत सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसी तरह सभी को खदेड़ा। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इलाके को छावनी बना दिया गया है। कई थानों की फोर्स पहुंच गई है।
राणा सांगा पर बयान के बाद से ही करणी सेना समेत कई संगठन सपा सांसद के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे। धरना प्रदर्शन का दौर भी चल रहा था। करणी सेना ने सांसद के आवास पर पहुंचकर विरोध का ऐलान किया था। इसे देखते हुए पुलिस भी सुबह से तैनात थी। उस समय कुछ लोग जुटे लेकिन पुलिस के समझाने पर चले गए। दोपह करीब डेढ़ बजे तक सबकुछ ठीक रहा। वहां से पुलिस भी हटने लगी। इसी बीच करीब पौने दो बजे अचानक सैकड़ों करणी सेना के कार्यकर्ता पहुंच गए और सांसद के आवास पर हमला बोल दिया।
बुलडोजर लेकर पहुंचे करणी सेना के लोगों ने प्रांगण में रखीं कुर्सियों को सबसे पहले तोड़ डाला। इसके बाद आसपास खड़ी गाड़ियों को लाठी-डंडों से तोड़ना शुरू कर दिया। उनके घर पर लगे खिड़की दरवाजों पर ईंटें और पत्थर भी फेंकना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस करणी सेना को रोकने में नाकाम साबित हुई तो लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद भीड़ तितर बितर हो सकी। सपा का आरोप है कि पुलिस की शह पर ही सबकुछ हुआ है। फिलहाल सांसद रामजी लाल सुमन इस समय दिल्ली में हैं।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।
फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750
ट्वीटर:- https://twitter.com/HamaraWatan3
इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157