जयपुर (हमारा वतन) जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में एक और ठग दुल्हन का केस सामने आया हैं। दुल्हन के परिवार वालों ने शादी से पहले शादी का खर्च ले लिया और शादी के दिन जब दूल्हा तोरण मारने पहुंचा तो बोली दो लाख रुपए हों तो ही तोरण मारना नहीं तो सब के सब यहां से निकल जाओ। इज्जत बचाने के लिए दूल्हे के परिवार ने रूपयों का इंतजाम कर दुल्हन के माता पिता को दिए और उसके बाद शादी हुई। शादी के दस दिन बाद दुल्हन फरार हो गई। अपने बीमार पिता से मिलने के नाम पर गई थी जो वापस ही न हीं लौटी।
कई सप्ताह इंतजार करने के बाद आखिर अब दूल्हे के परिजनों ने सांगानेर थाने में केस दर्ज कराया है। दुल्हन और शादी कराने वाले सभी लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है। जांच कर रही सांगानेर पुलिस ने बताया कि सांगानेर में रहने वाले बजरंग लाल ने केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि उसकी शादी कराने के लिए उसके जानकार राधामोहन, सीताराम और बलराम ने उससे संपर्क किया। कहा कि आसाम में उनके परिवार की जानकारी एक लड़की है जिससे शादी की जा सकती है। लडकी घरेलू है और गांव की है। परिवार का भी ध्यान रखेगी।
बजरंग ने पुलिस को बताया कि वह तीनों की बातों में आ गया। उसने लड़की देखी और लड़की ने भी शादी करने की हां कर दी। परिवार को शादी का खर्च करीब पचास हजार रुपए दिया गया। उसके बाद बजरंग के परिवार ने शादी का पूरा खर्च उठाया। इसी साल मई में शादी हुई। शादी के दिन ही जब बजरंग अपने परिवार और दोस्तों के साथ बारात लेकर मैरिज गार्डन में तोरण मारने पहुंचा तो तोरण मारने से ठीक पहले ही दुल्हन और उसके परिवार ने दूल्हे के परिवार को रोक दिया और कहा कि जब तक दो लाख रुपए नहीं दोगे तोरण मारने नहीं देंगे। बजरंग ने अपने चार रिश्तेदारों से रुपए लेकर दुल्हन के परिवार को दिए तब जाकर शादी हो सकी।
बजरंग ने पुलिस को बताया कि शादी होने के दस दिन बाद ही दुल्हन पूजा उर्फ पायल बोली की आसाम में पिता की तबियत कुछ खराब है। वहां जाकर मिल आती हूं। बजरंग ने उसे आने जाने के लिए करीब पंद्रह से बीस हजार रुपए खर्च दिया और उसके बाद पूजा वहां से चली गई। उसके बाद वापस ही नहीं लौटी। कुछ दिन तक लगातार बजरंग को फोन पर टरकाती रही। बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। बीच में जो जानकार थे उन्होनें भी हाथ उंचे कर दिए। बजरंग ने आसाम जाने की तैयारी की लेकिन पूजा का पता तक नहीं था। बाद में पुलिस के पास पहुंचे और अब केस दर्ज कराया है। पूजा और उसके परिवार के सदस्यों पर करीब ढाई लाख रुपए की ठगी के साथ ही लाखों रुपयों के जेवर और अन्य खर्च के हजारों रुपए ठगने का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने बताया कि बजरंग ने जो भी दस्तावेज पूजा के नाम से सौपे हैं वे सभी फर्जी हैं।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.