नई दिल्ली (हमारा वतन) प्रधानमंत्री मोदी ने जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में मरने वालों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। इस हादसे में जान गंवाने वाले के परिजनों को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए, वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को पचास हजार की देने की घोषणा की है। जोधपुर में शादी के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट होने से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पांच घायल हैं। राजस्थान सरकार पहले ही इस हादसे में पीड़ितों को सहायता राशि की घोषणा कर चुकी है।
गुरुवार को जोधपुर के शेरगढ़ तहसील के एक गांव भूंगरा में हादसा हुआ था। हादसे वाले घर में शादी थी जिस वजह से घर में कई लोग मौजूद थे। शाम को खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में कई लोगों के घायल होने की खबर थी। अस्पताल ले जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ती गई जो बढ़कर 32 तक पहुंच गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, ब्लास्ट इतना भयानक था कि, घर भी गिर गया।
राजस्थान सरकार ने भी की है सहायता राशि की घोषण – पीएम मोदी की घोषणा के साथ ही राजस्थान सरकार ने भी इस हादसे में पीड़ितों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से घायलों को एक लाख रुपए जबकि मृतकों के परिजनों को पांच लाख सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.