नई दिल्ली (हमारा वतन) युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव का आईपीएल डेब्यू यादगार रहा। उन्होंने आईपीएल 2024 के 11वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ रफ्तार का कहर बरपाया। लखनऊ सुपर जांयट्स का हिस्सा मयंक ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए और टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे का बैरियर तोड़ा। उन्होंने 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। यह मौजूदा सीजन की दूसरी सबसे तेज गेंद है।
21 वर्षीय मयंक को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक हैरतअंगेज भविष्यवाणी की है। ब्रॉड का कहना है कि मयंक 18 महीने के अंदर टीम इंडिया में डेब्यू कर लेंगे। ब्रॉड ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस बॉक्स में कहा, ”यह सबसे शानदार डेब्यू में से एक था जो मैंने किसी युवा गेंदबाज का देखा है। उसने आकर गेम की रिदम को चेंज कर दिया। उसके रनअप में बेहतरीन प्लो है। जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वो थी उसकी 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार लेकिन उसकी लाइन अविश्वसनीय थी। वह गति के मामले में इंटरनेशनल क्वालिटी प्लेयर्स को मात दे रहा था। उसके पास एक युवा तेज गेंदबाज के रूप में सभी खूबी हैं। लेकिन मुझे लगता है कि बतौर फैन यह न सोचें कि वह हर आईपीएल गेम खेलेगा और एलएसजी के लिए सभी गेम जीतेगा।”
पूर्व इंग्लिश बॉलर ने कहा, “मुझे लगता है कि उन मैचों को चुनने की जरूरत है, जिनमें मयंक को खेलना चाहिए। उदाहरण के लिए एक ऐसा बल्लेबाजी क्रम जो पेसर के खिलाफ संघर्ष करता है। उसमें मौका दें। हर एक आईपीएल गेम खेलना थका देने वाला हो सकता है। हर मैच नहीं खेलना चाहिए। लेकिन ऐसा लगता है कि उनमें हर फॉर्मेट में खेलने की खूबियां हैं। भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलने जाए तो क्या ऐसा लगता है कि उनमें वहां प्रदर्शन करने की खूबियां हैं? बिल्कुल। जब मैं स्टीव स्मिथ से मिला तो मैंने कहा कि ‘सर्दियों में तुम्हें इस लड़के का सामना करना पड़ेगा।” ब्रॉड ने आगे कहा, ”यह रोमांचक है।
पिछले कुछ सीजन में मंयक को पहले से ही चोट की समस्या थी। इस पूरे आईपीएल में उनका मार्गदर्शन करने के लिए मोर्ने मोर्कल के रूप में एक मेंटोर मिला है। जब आपको रॉ पेस मिलती है तो आप उत्साहित होते हैं। ऐसा लगता है कि उसकी कलाई की स्थिति अच्छी है जो उसे लाल गेंद को बल्ले से दूर स्विंग कराने में मदद कर सकती है। लेकिन हमें अपनी उम्मीदें बहुत अधिक नहीं रखनी चाहिए। वह वहां जाकर हर गेम में 20 रन देकर 3 विकेट नहीं लेने वाला है। उसे मुश्किल पल देखने को मिलेंगे। उसे अगला गेम (आरसीबी वर्सेस एलएसजी) चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली के खिलाफ खेलना है। मैं मयंक और कोहली की टक्कर देखना पसंद करूंगा। यह बेहद रोमांचक है। लेकिन, ज्यादा उम्मीदें नहीं बांधें। उसका डेवलपमेंट स्वाभाविक रूप से होने दें। मुझे लगता है कि हम उसे अगले 18 महीनों में भारत के लिए डेब्यू करते हुए देखेंगे।”