चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में राजस्थान मिशन 2030 के तहत गहन परामर्श शुक्रवार को महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. कविता गौतम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आगन्तुकों का स्वागत किया गया |
तत्पश्चात् शुभारम्भ करते हुये संयोजक डाॅ. दीपाली जैन ने राजस्थन मिशन 2030 का परिचय दिया एवं किस प्रकार से राजस्थान को 2030 तक उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च शिखर तक पहुचांया जा सकता है इसका संक्षिप्त विवरण दिया।
डाॅ. मीनाक्षी जैन ने उच्च शिक्षा से सम्बन्धित सभी नवाचार व योजनाओं की विस्तृत उपयोगिता बताते हुये प्रतियोगिता दक्षता, ज्ञानगंगा, ज्ञान सुधा, ज्ञानदूत, एक भारत श्रेष्ठ भारत, रेस, ई-क्लासेज आदि के संदर्भ में जानकारी दी। संकाय सदस्य प्रो. सुरेश कुमार वर्मा ने प्रवेश प्रक्रिया सीमित समय में पूर्ण होने किये जाने हेतु सुझाव दिया।
निजी महाविद्यालय, रतन देवी महाविद्यालय के निदेशक श्रवण कुमार सैनी ने ग्रामीण परिवेश के लिए राजीव गांधी स्काॅलरशिप के महत्व के विषय में जानकारी दी। पूर्व छात्रा एवं विकास समिति सदस्य प्रियंका दुलारिया ने छात्राओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का सुझाव दिया साथ ही अन्य छात्राओं ने भी अपने सुझाव दिये।
प्राचार्य गौतम ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि नीति निर्माता बहुत अच्छी योजनाऐं बना रही है, छात्राऐं भी इसमें सक्रिय भागीदारी रखें। छात्राओं को रूचि अनुसार छः माह की फिल्ड ट्रेनिंग भी करवायी जाने का सुझाव दिया। जिससे छात्राऐं स्वरोजगार प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये शाहीना परवीन ने शिक्षा के महत्व व विभिन्न आयामों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में स्थानीय शिक्षाविद्, महाविद्यालय संकाय सदस्य, अभिभावकगण, पूर्व छात्र परिषद् के सदस्य, विकास समिति के सदस्य, स्थानीय निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यगण एवं महाविद्यालय की नियमित छात्राओं की सहभागीता रही। जिनसे सुझाव हेतु प्रपत्र भरवाया गया। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ. उषा परनामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/