जयपुर (हमारा वतन) राज्य सरकार के कार्यकाल के चार साल सफलतापूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर जयपुर के जवाहर कला केंद्र में 17 दिसंबर से आयोजित राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टॉल पर बड़ी संख्या आमजनों ने आई एम शक्ति उड़ान योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना सहित विभिन्न योजनाओं और नवाचारों की जानकारी में रुचि ली।
महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टॉल पर उड़ान योजना के तहत किशोरियों एवं महिलाओं को प्रतिमाह निःशुल्क वितरित किए जा रहे 12 सैनिटरी नैपकिन के बारे जानकारी दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि बजट घोषणा 2020-21 की पालना में शुरू की गई इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राज्य के टीएसपी क्षेत्र के पांच जिलों में सफलता प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2022-23 में इस योजना का विस्तार करते हुए इसे राज्य के सभी जिलों में लागू करने की बजट घोषणा की गई।
अब 1 अप्रैल 2022 से यह योजना संपूर्ण प्रदेश में लागू है। इसका फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इससे जुड़ी तमाम जानकारियां विभाग की स्टॉल पर दी जा रही है। इसके साथ ही समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय की ओर से पोषाहार कार्यक्रम के तहत बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार और बच्चों के ईसीसीई शिक्षा कार्यक्रम की जानकारी भी स्टॉल पर दी जा रही है।
प्रदर्शनी में महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टॉल पर महिलाओं के लिए आई एम शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, आईएम शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना, इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र नियमन एवं अनुदान योजना, वन स्टॉप सेन्टर/सखी केन्द्र, जागृति बैक टू वर्क योजना, मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम- जॉब वर्क योजना, इंदिरा महिला एवं बाल विकास शोध संस्थान, राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 आदि से जुड़ी बारीकियां विभाग की टीम आगंतुकों को समझा रही है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.