जयपुर हमारा वतन) प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्पों को लेकर आमजन का उत्साह बरकरार है। कैम्पों में लाभान्वित परिवारों के साथ ही गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा भी प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है।
बुधवार शाम तक लाभान्वित परिवारों की संख्या 1.60 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है, जबकि गांरटी कार्ड वितरण का आंकड़ा भी 7.03 करोड़ से अधिक का हो चुका है।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 52.25 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना में 87.30 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 10.48 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 98.14 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 62.64 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4.24 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 48.61 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 95.94 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1.22 करोड़ एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1.22 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.