नई दिल्ली (हमारा वतन) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून 2024 सत्रांत परीक्षाओं का आयोजन 07 जून 2024 से 15 जुलाई 2024 तक किया जाएगा।
डॉ. ममता भाटिया, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय केन्द्र, जयपुर ने बताया कि विश्वविद्यालय की 07 जून 2024 से आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मलित होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर 10 अंको का अनुक्रमांक नं डालकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर के अधीन इस बार परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गये जिसमें से 01 परीक्षा केन्द्र जेल में अध्ययनरत् कैदियों के लिए स्थापित किया गया है। समस्त विद्यार्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि 18 जून 2024 (मंगलवार) को होने वाली इग्नू की संत्रात परीक्षाएँ अब दिनांक 23 जून 2024 (रविवार) को आयोजित होगी। विद्यार्थी अपना नया प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मलित होवें।
उन्होनें विद्यार्थियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों को गहन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा इसलिए विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र पर 30 मिनट पहले पहुँचे और इग्नू द्वारा जारी प्रवेश पत्र एवं विद्यार्थी पहचान पत्र साथ ले जाएं।
परीक्षा कक्षा में किसी भी मोबाइल फोन सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अगर विद्यार्थी के पास किसी भी प्रकार की नकल करने की सामाग्री पाई जाती है तो ऐसे विद्यार्थियों के खिलाफ दण्डनात्मक कार्यावाही कि जावेंगी जिसका विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा तथा इग्नू की आगामी परीक्षाओं से उसे निष्काषित किया जाएगा।
विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर के परीक्षा विभाग की ई-मेल [email protected] पर सम्पर्क कर सकता है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी