नई दिल्ली (हमारा वतन) भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज मीरपुर में खेला जाएगा। टीम इंडिया 7 साल बाद बांग्लादेश में कोई वनडे मैच खेलेगी। भारत ने यहां आखिरी वनडे मैच 2015 में खेला था। अगले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में इस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप होना है। इसकी तैयारी के सिलसिले में भारत ने सीरीज में अपनी फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड उतारी है। भारतीय टाइमिंग के अनुसार मुकाबला दिन के 11ः30 बजे शुरू होगा। बारिश की आशंका जीरो है।
यह मुकाबला मीरपुर के शेर-ऐ-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होना है। मई, 2021 के बाद से पहली बार यहां कोई वनडे मैच होने जा रहा है। यहां अब तक 12 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम 300+ का स्कोर बना चुकी है। इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा वनडे टोटल बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम ही है। भारत ने 2011 वर्ल्ड कप में यहां 370/4 का स्कोर बनाया था। भारत और बांग्लादेश के बीच यहां अब तक 13 वनडे मैच हो चुके हैं। इनमें से 9 में टीम इंडिया को जीत मिली है। 3 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं। 1 मैच मुकाबला बेनतीजा रहा है। बांग्लादेश में दोनों टीमों के बीच अब तक 22 वनडे खेले गए। भारत ने 17 और बांग्लादेश ने 4 मैच जीते
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.