गुवाहाटी (हमारा वतन) भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहटी में खेला जा रहा है। भारत ने श्रीलंका को 374 रन का लक्ष्य दिया है। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 373 रन जुटाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जबकि विराट कोहली ने शतक ठोका। श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। दिलशान मदुशंका, चमिका करुणारत्ने, दासुन शनाका और धनंजय डिसिल्वा ने एक-एक शिकार किया।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की। रोहित ने 67 गेंदों में 83 जबकि गिल ने 60 गेंदों में 70 रन बनाए। दोनों के आउट होने के बाद कोहली ने टिककर बल्लेबाज की। उन्होंने श्रेयस अय्यर (24 गेंदों में 28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 और केएल राहुल के संग चौथे विकेट लिए 90 रन की साझेदारी की। राहुल ने 29 गेंदों में 39 रन जोड़े।
हार्दिक पांड्या (12 गेंदों में 14) और अक्षर पटेल (9 गेंदों में 9) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कोहली सातवें खिलाड़ी के रूप में पवेलियन लौटे। उन्हें रजिथा ने 49वें ओवर में विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों लपकवाया। कोहली ने 87 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के के दम पर 113 रन बनाए। मोहम्मद शमी (3*) और मोहम्मद सिराज (7*) नाबाद रहे।
जवाबी पारी में श्रीलंका की टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी। उसके कप्तान दसुन शनाका (108) ने दूसरा वनडे शतक जमाया। लंकाई टीम के ओपनर पथुम निसंका (72 रन) ने अर्धशतक जमाया। जबकि धनंजय डी सिल्वा 47 रन बनाकर आउट हुए।
SL – 272/8 (47)
IND – 373/7 (50)
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.