अहमदाबाद (हमारा वतन) भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है। अभी सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। जो टीम जीतेगी, उसका सीरीज पर कब्जा होगा।
भारत अगर जीतता है तो वह लगातार चौथी बार न्यूजीलैंड को हराएगा। इसके साथ ही टीम इंडिया लगातार आठवीं बार सीरीज जीतेगी। आज अहमदाबाद में बारिश के आसार नहीं हैं। तापमान 13 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अहमदाबाद में हाई स्कोरिंग पिच पर बड़े टारगेट की उम्मीद है। यहां पिछले 5 में से 3 मुकाबलों की दोनों पारियों में 160+ रन बने हैं।
इस मैच को लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है | ओपनिंग में लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है | वहीं अहमदाबाद की पिच को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक की भी वापसी हो सकती है, जिनको युजवेंद्र चहल की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता है | निर्णायक मुकाबले को देखते हुए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं |
अभी तक इस टी20 सीरीज में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों ने उम्मीद के अनुसार शुरुआत नहीं दी है | शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म देखने को मिला था, लेकिन टी20 सीरीज में वह अभी तक उस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके हैं | गिल ने अब तक इस सीरीज में 11 और 7 रन की पारियां खेली हैं |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.