नई दिल्ली (हमारा वतन) एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम आज यानी 23 अगस्त को अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलती नजर आएगी। एशिया कप के लिए चुने गए 17 खिलाड़ियों में से 3 खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।
भारत-आयरलैंड टी-20 मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से डबलिन के द विलेज मैदान पर खेला जाएगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। वैसे तो चार खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में होंगे, लेकिन उनमें से एक खिलाड़ी एशिया कप 2023 के लिए ट्रेवलिंग रिजर्व का हिस्सा है। ये खिलाड़ी संजू सैमसन हैं, जो अनफिट केएल राहुल के बैकअप होंगे।
भारतीय टीम की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में टीम में बदलाव संभव हैं, लेकिन कप्तान और टीम मैनेजमेंट शायद ही कोई बदलाव करना चाहेगा। हालांकि, उन खिलाड़ियों को मौका मिले तो अच्छा है, जो एशियन गेम्स 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन इस सीरीज में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जो एशियन गेम्स में होंगे। सिर्फ एक ही खिलाड़ी ऐसा है, जो एशिया कप और एशियन गेम्स दोनों में है। ये तिलक वर्मा हैं। एशिया कप 2023 की टीम में शामिल तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा यहां खेलते नजर आएंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन – यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
0-2 से पिछड़ चुकी और सीरीज गंवा बैठी आयरलैंड की टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन टीम अपने दर्शकों के सामने कम से कम एक मैच जीतकर सम्मान के साथ सीरीज को समाप्त करना चाहेगी। ऐसे में कप्तान पॉल स्टर्लिंग ज्यादा बदलाव करने से बचेंगे। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है, जिनमें रॉस अडायर, गैरेथ डेलानी और थियो वैन वोर्कोम हैं।
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन – रॉस अडायर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, थियो वैन वोर्कोम और बेंजामिन व्हाइट
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/