जयपुर (हमारा वतन) राजकीय महाविद्यालय कवर नगर ब्रह्मपुरी जयपुर के विज्ञान, समाज विज्ञान एवं साहित्यिक क्लब के तत्वावधान में प्रात: 10:30 बजे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT). तिरुपति (आध्रप्रदेश) के सिविल इंजीनियरिंग संकाय के प्रोफ़ेसर रोशन करण श्रीवास्तव ने गूगल सर्च तकनीकी का भूगोल, कृषि एवं जल प्रबंधन विषय पर गहन वार्ता प्रदान करते हुए कहा कि सूचना क्रांति तकनीकी के माध्यम से मानवीय जीवन में बहुत भारी परिवर्तन आए हैं।
आज गणना विज्ञान व कंप्यूटर के अनुप्रयोग से लगभग हर क्षेत्र में आशातीत विकास की प्रचुर सभावनाएं बनी है। सर्चिंग तकनीकी से कृषि में जल आवश्यकता, ड्रोन के उपयोग, पके हुए फलों को ड्रोन के जरिए तोड़ना व गोदाम तक पहुंचाने जैसे अनेक कार्य सुगम हो गए हैं।
प्रोफेसर रोशन ने राजस्थान के परंपरागत जल संरक्षण की तकनीकी यथा- बावड़ी, टांके एवं नागौरी जल संरक्षण तालाबों आदि का जिक्र करते हुए कहा कि यदि इनमें भी आधुनिक सर्चिंग व निगरानी तकनीकी का प्रयोग किया जाए, तो इस दिशा में राजस्थान को विशेष लाभ मिल सकते हैं, साथ ही प्रोफेसर रोशन ने विद्यार्थियों को वर्चुअल रियलाइजेशन अवधारणा के बारे में बताते हुए कहा कि यदि यूजी व पीजी के छात्र आईआईटी तिरुपति के कौशल व निर्माण आधारित पाठ्यक्रम से जुडना चाहते हैं, तो वह अपने स्थान पर रहकर, क्रमशः दस हजार व बारह हजार पाच सौ रुपये का स्टाइपेंड भी प्राप्त कर सकते हैं।
इसी संस्थान की शोधार्थी उर्मिला ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जल संरक्षण तकनीकी की विस्तार से जानकारी देते हुए, इस दिशा की भविष्यक संभावनाओं से अवगत करवाया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुमन भाटिया ने आईआईटी तिरुपति से पधारे प्रो. रोशन करण व शोधार्थी उर्मिला का स्वागत करते हुए उनका विशेष आभार जताया।
अपने उदबोधन में प्रो भाटिया ने विद्यार्थियों का प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रसार वार्ताएं शिक्षा के बहुआयामी दृष्टिकोण से विशेष महत्वपूर्ण व लाभकारी होती हैं, अंत आपको इनमें अवश्य भाग लेना चाहिए। प्रो. नीलम शर्मा, एनएसएस प्रभारी विवेक चूलेट ने सभी संकाय के विद्यार्थियों को सयोजित करते हुए, प्रसार वार्ताओं की भूमिका पर अपना विशेष पक्ष रखा। कार्यक्रम के तकनीकी पक्ष का संयोजन डॉ अजीत सिंह चौधरी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. जितेंद्र लोढा ने किया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/