जयपुर (हमारा वतन) भारतीय शादियों में नथ का बहुत अहम रोल होता है और ये यकीनन दुल्हन के 16 श्रंगार का हिस्सा है। हर दुल्हन अपने लुक को लेकर बहुत सीरियस रहती है और दुल्हन के लुक में ब्राइडल नथनी चार चांद लगा देती है।
हम आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ब्राइडल नोज रिंग्स के बारे में जो बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस से इंस्पायर्ड हैं और वो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। अपनी शादी पर या किसी ट्रेडिशनल फंक्शन में इन नोज रिंग्स को पहना जा सकता है। शादी में आप इन नथ डिज़ाइन्स से इंस्पायर होकर आप भी ट्रेडिशनल गेटअप में तैयार हो सकती हैं।
महाराष्ट्रियन नथ :-
अभी तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने महाराष्ट्रियन नथ को अपना साथी बनाया है। ये नथ काफी पॉपुलर भी है। महाराष्ट्रियन नथ भी कई तरह की होती है और आप अपने गेटअप के हिसाब से नथ चुन सकती हैं।
कुंदन वाली नथ :-
ये नथ उन ब्राइड्स के लिए बहुत अच्छी हो सकती है जिन्हें ऑफ व्हाइट या पेस्टल रंग का ड्रेस पहनना हो।
स्टेटमेंट नथ :-
चेहरे के आधे साइज की नथ बहुत ही रॉयल लुक देती है। अगर आप अपनी वेडिंग में स्टेटमेंट नथ पहनना चाहती हैं तो ये बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
फ्लोरल नथ :-
आजकल मेहंदी और हल्दी के फंक्शन में फ्लोरल ज्वेलरी पहनने का ट्रेंड चल रहा है और ऐसे में फ्लोरल नथ भी बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकती है। ये हल्की होती है और आपको यूनीक लुक देती है।
सिंपल गोल्ड नथ स्माल साइज :-
जिस तरह से छोटे साइज की जड़ाऊ नथ है वो उन ब्राइड्स के लिए अच्छी हो सकती है जिनका चेहरा छोटा है और वो अपने लुक को हेवी मेकअप और ज्वेलरी से ढकना नहीं चाह रही हैं।
ट्रेडिशनल नथनी :-
ये नथनी डिजाइन उन ब्राइड्स के लिए अच्छी हो सकती है जिन्हें बहुत ट्रेडिशनल लुक लेना हो।
नोज रिंग :-
अगर आप नथनी की फैन नहीं हैं और आपको कुछ सिंपल सी नोज रिंग चाहिए तो आप इस तरह गोल्ड नोज रिंग ट्राई कर सकती हैं। ये आपको बहुत सूट करेगी और यकीनन शादी में आपका लुक अलग करेगी।
एलिगेंट गोल्ड नथ :-
सिंपल गोल्ड नथ जिसमें सिवाए एस जड़ाऊ फूल के और कोई भी डिजाइन न बनी हो। इस तरह की नथ उन ब्राइड्स के लिए अच्छी हो सकती है जिनकी चीक बोन्स और जॉ लाइन काफी अच्छी हो और स्टेटमेंट नथ न पहनते हुए कुछ हल्का डिज़ाइन ट्राई करना हो।
कुंदन और मोती वाली नथ :-
सिर्फ कुंदन नहीं बल्कि कुंदन, मीना और मोती जड़ी कुछ इस तरह की नथ बहुत ही स्टाइलिश लगेगी। आप इसे भी अपनी शादी में ट्राई कर सकती हैं।
नोज पिन :-
अगर आपको नथ नहीं पहननी है और फिर भी कुछ ट्रेडिशनल करना है तो हेवी नोज पिन भी आप पहन सकती हैं। यकीनन ये भी उतनी ही अच्छी लगेगी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.