नई दिल्ली (हमारा वतन) चोरों की अजब गजब कहानियां अक्सर सुर्खियां बटोर लेती हैं। चोरी की वारदात दिल्ली में सामने आई है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। रोहिणी सेक्टर आठ स्थित घर में चोरी के लिए घुसे बदमाशों को कुछ नहीं मिला तो लौटते वक्त 500 रुपये रखकर चले गए। इसकी जानकारी परिजनों को शनिवार को हुई तो नॉर्थ रोहिणी पुलिस को सूचना दी। हालांकि पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई है, जिससे पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की है। लेकिन चोरों की यह कारतूत इलाके में चर्चा का विषय जरूर बन गई है।
बताया जाता है कि केंद्रीय सरकार से अवकाश प्राप्त बुजुर्ग दपंति रोहिणी सेक्टर आठ स्थित मकान में रहते हैं। दंपति का सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटा गुरुग्राम में काम करता है और वहीं रहता है। दंपति 18 जुलाई को बेटे के घर गए थे। इसी दौरान शनिवार को पड़ोसी ने बताया कि उनके घर का ताला टूटा है। जब बुजुर्ग घर पहुंचे तो देखा की पूरा घर बिखरा है। उन्होंने बताया कि घर में वे कोई कीमती सामान नहीं रखते हैं। ऐसा लग रहा था कि अनुपस्थिति के दौरान चोरों ने घर को निशाना बनाया। उन्होंने पूरे घर की खोजबीन की और जब कुछ नहीं मिला तो जाते वक्त घर में 500 रुपये छोड़कर चले गए।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रोहिणी सेक्टर-8 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर में चोरी करने लायक कुछ नहीं मिलने से चोरों के एक गिरोह ने दरवाजे पर 500 रुपये का नोट छोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि रोहिणी सेक्टर-8 के एक घर में चोरी होने की पीसीआर कॉल मिली थी। उत्तरी रोहिणी पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 80 वर्षीय शिकायतकर्ता से मुलाकात की। पीड़ित ने बताया कि 19 जुलाई को सुबह करीब 8 बजे वह और उसकी पत्नी गुड़गांव में रहने वाले अपने बेटे से मिलने गए थे।
शुक्रवार की सुबह उनके पड़ोसी का फोन आया कि उनके घर में चोरी हो गई है। पीड़ित घर लौटा और देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था, लेकिन उसके घर से कुछ भी गायब नहीं था क्योंकि उन्होंने घर पर कोई कीमती सामान नहीं रखा था। अलमारियां सही सलामत थीं। उन्होंने बताया कि कुछ भी चोरी नहीं हुआ लेकिन 500 रुपये का एक नोट मौके से मिला।
वैसे दिल्ली में इससे मिलती जुलती एक वारदात जून में भी देखी गई थी। तब दो लुटेरों ने एक जोड़े को लूटने की कोशिश की थी, लेकिन उनके पास केवल 20 रुपये पाए जाने पर उन्होंने उन्हें 100 रुपये थमा दिए थे। यह दुर्लभ घटना पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसमें दिखा कि जब बदमाशों को कुछ नहीं मिला तो लुटेरों में से एक ने दंपत्ति को 100 रुपये का नोट दिया। इसके बाद मौके से भाग गए। बाद में कम से कम 200 कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/