• ssmg hospital

लंपी स्किन बीमारी से राजस्थान में सैकड़ों गायों की मौत

जयपुर ( हमारा वतन ) राजस्थान के जैसलमेर सहित कई पश्चिमी जिलों में गायों में फैली लंपी स्किन बीमारी का कहर जारी है। तकरीबन दस हजार से अधिक गायें इसकी चपेट में आ चुकी हैं। राज्य सरकार एवं पशुपालन विभाग इसे लेकर सतर्क हैं। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा जिले में पशुओं में फैली बीमारी के संबंध में लगातार सर्वे किया जा रहा हैं। अब तक दो लाख से ज्यादा गायों का सर्वे किया जा चुका है। दस हजार से ज्यादा गाएं इस रोग से ग्रसित थी जिनमें करीब छह हजार गायें इस बीमारी से ठीक हो चुकी हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार विभाग द्वारा करीब पांच लाख गायों में से एक लाख 92 हजार 733 पशुओं का सर्वे किया गया। दस हजार से अधिक गायों में यह बीमारी पाई गई 5609 गायों का उपचार किया गया जिनमें 5441 गायें ठीक हो चुकी है। जबकि 6559 गायें बीमारी से प्रभावित है। इस बीमारी से 183 गायों की मौत हो चुकी है।

पशुपालन विभाग के बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के उपनिदेशक डॉ. उमेश वरगंटीवार ने बताया कि पशु चिकित्सकों की टीमें बनाई हुई है। टीमों द्वारा बीमारी पर नियंत्रण पाने के प्रयास किए जा रहे है। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। लक्षणों के आधार पर ही इलाज किया जा रहा है। स्टाफ की भारी कमी है। साधनों की भी कमी है। जिसके कारण काफी दिक्कतें आ रही है।

पशुपालक सुमेर सिंह भाटी का कहना है कि जिले के अधिकांश लोग पशुपालन पर ही निर्भर हैं। ऐसे में गायों में फैली बीमारी से पशुपालक चिंतित हैं। गायों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पशुपालक गाय पालन कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। ऐसे में कई पशुपालकों की गायें मर चुकी है। जिले में पांच लाख से अधिक गायें है।

पशुपालक हाथी सिंह मूलाना ने कहा कि जैसलमेर जिले में पशु चिकत्सिकों एवं मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। शुरुआत में जोधपुर, पाली, सिरोही, जालौर, बाड़मेर की टीमों ने 10 दिन जैसलमेर में रहकर सर्वे कर उपचार किया था। लेकिन अब यह टीमें भी नहीं है। विशाल भू-भाग में फैले जिले में स्थानीय चिकत्सिकों के भरोसे इस बीमारी का रोकथाम कर पाना मुश्किल है। डॉक्टरों की कमी के चलते भी दूर दराज के गांवों में पशुओं को इलाज नहीं मिल रहा है। पशुपालन विभाग में बड़ी तादात में पद खाली हैं। इस संबंध में राज्य सरकार को अवगत कराया गया है।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *