जयपुर (हमारा वतन) केंद्र सरकार द्वारा परिवर्तन निदेशालय, सीबीआई एवं इनकम टैक्स आदि संस्थाओं के द्वारा बार-बार दुरुपयोग कर छापेमारी की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को एआईसीसी प्रभारी अमृता धवन के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए जा रहे धरने में चौमूं विधानसभा क्षेत्र से प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष एवं एआईसीसी सदस्य रुक्क्ष्मणी कुमारी के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरने में शामिल होकर प्रदर्शन एवं रैली में हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर गुरुवार को सुबह ईडी की टीम पहुंच गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव को भी एजेंसी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। केंद्रीय एजेंसी ने राज्य में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की, इनमें निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला के 7 ठिकाने भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि हुडला को कांग्रेस ने महुवा सीट से प्रत्याशी भी बनाया है। ऐसे में कांग्रेस से जुड़े लोगों पर चुनाव से ठीक पहले ईडी के ऐक्शन से सियासी तापमान भी बढ़ गया है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.