चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) आज घिनोई स्थित सामुदायिक भवन में स्व.बनवारी लाल मरोडिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर स्व.बनवारी लाल मरोडिया स्मृति सेवा संस्थान द्वारा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। शिविर बराला हॉस्पिटल एवं नवोदय मेडिसियन्स घिनोई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
शिविर आयोजक ब्रह्मप्रकाश बुनकर ने बताया कि शिविर में डॉ शिखा मील, डॉ पूरण सैनी, डॉ जयदीप भट्ट, डॉ अंशुल सिंह, डॉ, नरेश बराला, डॉ श्रीकांत शर्मा, झाबर सिंह लाम्बा, रामकुमार गोलाड़ा आदि ने सेवाएं दी। शिविर संयोजक दिनेश बींवाल ने बताया कि शिविर में 587 मरीजों की निःशुल्क जाँच व दवाईयां दी गई।
इस अवसर पर शिविर में डॉ हनुमान बराला, प्रो. सीबी यादव, कैलाश राज सैनी, डोला का बास सरपंच सुल्तान बुनकर, मंडा भिंडा सरपंच प्रतिनिधि कृष्णकांत जोशी, रेनवाल बीडीओ सीआर मीणा, गुरुकुल स्कूल के निदेशक अर्जुन जांगिड़, पूर्व सरपंच सीताराम शर्मा, रामेश्वर पतालिया, सहकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, उपसरपंच मदन पतालिया, प्रधानाध्यापक सुखाराम बुनकर, राधेश्याम जांगिड़, प्रकाश कुमावत, श्याम शर्मा, कृष्णकान्त वर्मा, भैरू राम बागड़ा, राजू यादव, श्रीराम बुनकर, राजू बुरा, आरके बागड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश खोज, किसान कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मालीराम यादव, ओमप्रकाश बागड़ा आदि ने शिविर में भाग लेकर स्व. बनवारी लाल मरोडिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का मंच संचालन कृष्ण कुमार मीणा ने किया। इस पुनीत कार्य के लिए सभी आगन्तुकों ने ब्रह्मप्रकाश बुनकर का आभार व्यक्त किया। समस्त मरोडिया परिवार व स्व. बनवारी लाल मरोडिया स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश बुनकर ने आगन्तुकों व चिकित्सक टीम को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत सत्कार किया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A