जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव से केरल की उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. आर. बिन्दु ने शिष्टाचार भेंट की। यादव ने राज्य के नवीन राजकीय महाविद्यालयों, कृषि महाविद्यालयों के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप निरन्तर सकारात्मक परिवर्तन किए जा रहे है।
इस मौके पर यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को देश-विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालायों में अध्ययन के लिए राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडिमक एक्सीलेन्स योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने राजस्थान हायर एजुकेशन कॉन्सिल एवं राजस्थान हायर एजुकेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी के बारे में जानकारी दी तथा निजी कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण संबंधित राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट (कन्ट्रोल एण्ड रेगुलेशन) विधेयक के बिन्दुओ पर चर्चा की।
डा. आर. बिन्दु ने राजस्थान सरकार द्वारा पारित बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय जयपुर, विधेयक 2023 के संबंध में विशेष में रूची दिखाई एवं इसे अभिनव प्रयास बताते हुए सराहना की। उन्होंने केरल राज्य में भी इसी तर्ज पर दिव्यांगजनों के लिए विश्वविद्यालय खोले जाने की संभावनाओं पर चर्चा की।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.