राजस्थान में कैबिनेट विस्तार को लेकर हाईकमान लेगा फैसला

जयपुर (हमारा वतन) पंजाब के बाद अब कांग्रेस हाईकमान राजस्थान में जारी हलचल को शांत करने में जुट गई है। राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल और हजारों की संख्या में राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस विधायकों तथा पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक रविवार को जयपुर में हुई। बैठक में कांग्रेस का समर्थन कर रहे कुछ निर्दलीय विधायक और सचिन पायलट खेमे के विधायक भी शामिल हुए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी पहुंचे। अजय माकन ने स्पष्ट कर दिया कि जल्द ही राजस्थान में कैबिनेट विस्तार को लेकर हाईकमान फैसला करेगा और यह सबको स्वीकार्य होगा।

अजय माकन ने कहा, ‘हम कैबिनेट विस्तार, जिला और ब्लॉक प्रमुखों की नियुक्ति और बोर्ड-कॉर्पोरेशन में नियुक्तियों को लेकर अपने नेताओं से चर्चा कर रहे हैं। सब हाईकमान का लिया फैसला मानेंगे।’

उन्होने ने यह भी कहा कि राजस्थान में कैबिनेट विस्तार को लेकर पार्टी जल्द ही अपना फैसला सुनाएगी। माकन 28 और 29 जुलाई को फिर से राजस्थान पहुंचेंगे और कांग्रेस विधायकों से अलग से मुलाकात करेंगे ताकि जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस की टीम के लिए नियुक्तियों पर राय-विमर्श किया जा सके।

विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि मंत्रिमंडल फेरबदल तथा अन्य बातों को लेकर पार्टी आलाकमान जो भी फैसला करेगा वह सबके लिए मान्य होगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने इसे सामान्य बैठक बताते हुए कहा कि जब भी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयपुर आते हैं तो वे पार्टी पदाधिकारियों से यहां मिलते हैं और चर्चा करते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि सरकार होती है तो विस्तार और फेरबदल भी होता है। यह तो सतत प्रक्रिया है।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बैठकें होती रहती हैं और इनमें राजस्थान को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा होती है। वरिष्ठ मंत्री बी डी कल्ला ने कहा कि उन्हें तो संगठन और विधायक दल की बैठक की सूचना है। बैठक का एजेंडा तो बैठक में ही पता चलेगा। बैठक में पायलट खेमे के विधायक जीआर खटाना, रामनिवास गावरिया और मुकेश भाकर शामिल हुए। कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक और बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संदीप यादव भी बैठक में शामिल हुए।

 

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *