मुंबई (हमारा वतन) संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट हीरामंडी का ट्रेलर दिल खुश करने वाला है। कोठे पर बैठे तवायफ़ों को पहले कभी इतनी ख़ूबसूरती के साथ पेश नहीं किया गया। हीरामंडी अपने आप में सबसे खास वेब सीरीज है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शरमिन सहगल जैसी एक्ट्रसेज एक साथ नज़र आ रही हैं।
भारत-पाकिस्तान बंटवारे से पहले एक दौर था जब हीरामंडी में तवायफ़ों की महफ़िल सजती थी। गीत गाये जाते थे, मुजरा देखने उंचे घराने के लोग लाइन में बैठे नज़र आते थे। लेकिन मुल्क की आज़ादी के लिए उठी आवाज ने हीरामंडी जिसे हीरे का बाज़ार भी कहा जाता था उसे बर्बाद कर दिया।
ये है हीरामंडी की असली कहानी :-
हीरामंडी-हीरे का बाज़ार एक ऐसी जगह थी जो बदनाम हो कर भी रात में सबसे ज्यादा चमकती थी। ये दौर बंटवारे से पहले का था। लेकिन बंटवारे के बाद हीरामंडी पाकिस्तान का हिस्सा बन गई। संजय लीला भंसाली उसी हीरामंडी पर ऐसी वेब सीरीज ले आये हैं जो कोठा संस्कृति के उस दौर को पर्दे पर जीवित कर देती है। हीरामंडी की कहानी के बारे में कहा जा रहा है कि ये शानदार गानों और पोएर्टी से भरी सीरीज होने वाली है। कुछ हद तक फिल्म पाकीजा से भी रेफरेंस लिया गया है। हीरामंडी में दो कोठों के बीच म्यूजिकल जंग भी दिखाई जाने की खबर है। दो घराने जो अलग तरह से तवायफ़ों के जीवन को पेश करते दिखेंगे।