भारी बारिश ने मचाया तांडव – 50 से ज्यादा यात्रियों से भरी बस उफनती नदी में फंसी

नई दिल्ली (हमारा वतन) उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है। भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर आ गईं हैं तो दूसरी ओर, जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार में देखने को मिला। हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र के कोटा वाली नदी में 50 से ज्यादा यात्रियों से भरी बस नदी में बहने से बच गई। भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया था।

नदी के अचानक जलस्तर बढ़ने से बस ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया, जिस कारण बस नदी में बहने लगी। उफनती नदी के बीच बस नदी के गड्ढे में फस गई। बस के नदी में फंसते यात्रियों की मदद को चीख-पुकार निकलने लगी थी। कंट्रोल रूम को सूचना देनो पर आनन-फानन क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। बस रुपड़िया डिपो की थी और हरिद्वार की ओर आ रही थी।

तो दूसरी ओर, उत्तराखंड में बारिश के बाद 250 सड़कों पर यातायात ठप हो गया है। कालीमाटी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण आए पानी और मलबे से गैरसैंण नगर से पांच किमी दूर कालीमाटी टीस्टेट के करीब एक स्कबर बहने से नैनीताल-कर्णप्रयाग हाईवे बाधित हो गया है। जिससे ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण का सीधा सड़क संपर्क कर्णप्रयाग, जिला मुख्यालय गोपेश्वर और देहरादून के कट गया है।

नाला गहरा होने के कारण हाईवे खुलने में अभी समय लग सकता है। इस क्षेत्र से कर्णप्रयाग की ओर जाने के लिए यही एक मात्र सड़क है। शुक्रवार को अचानक हाईवे बहने से दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है। लोग हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे। लेकिन जब अधिकारियों ने बताया कि समय लग सकता है तो परेशान हो गए। एनएच के जेई आशुतोष शर्मा ने बताया कि दो जेसीबी सड़क का ठीक करने में लगायी गयी हैं।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *