नई दिल्ली (हमारा वतन) अक्सर महिलाएं कपड़े और बर्तन धोने के बाद हाथों के फटने की शिकायत करती हैं। ऐसा हाथों के केमिकल्स के संपर्क में आने से होता है। हाथों पर लगे केमिकल्स त्वचा को ड्राई बनाकर खुजली, रैशेज, दाने जैसी समस्याएं पैदा करने लगते हैं। अगर आपके हाथ भी कपड़े और बर्तन धोने के बाद फटने लगते हैं तो ये घरेलू उपाय अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
गुनगुना पानी – हाथों की त्वचा फटी हुई है तो ठंडे पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। ठंडे पानी का यूज करने से हाथ और ज्यादा ड्राई हो सकते हैं। ऐसे में हाथों को कुछ देर गुनगुने पानी में डुबोने के बाद क्रीम लगा लें।
रात में हाथों पर मॉइश्चराइजर लगाकर सोएं – रूखे फटे हाथों को मुलायम बनाने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
शहद – फटे हाथों की समस्या दूर करने के लिए शहद का इस्तेमाल करें। इस उपाय को करने के लिए शहद को हाथों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
एलोवेरा जेल – एलोवेरा जेल भी फटे हाथों की समस्या दूर करने में मदद कर सकता है। फटे हाथों को मुलायम बनाने के लिए हाथों में एलोवेरा जेल लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें।
दूध – फटे और रूखे हाथों की समस्या दूर करने के लिए दूध का उपाय आजमाया जा सकता है। इस उपाय को करने के लिए एक बाउल में हल्का गरम दूध लेकर उसमें अपने फटे हुए हाथ 10 मिनट के लिए डुबो दें। इस उपाय को करने से हाथों की खुजली और रूखेपन से भी छुटकारा मिलता है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.