टोंक (हमारा वतन) ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (भारत सरकार) टोंक के निदेशक डॉ आर डी यादव तथा टोंक जिले के जिला लीड ऑफिसर डॉ विरेंद्र यादव का जोधपुर आगमन पर यादव समाज जोधपुर के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर यादव समाज जोधपुर के अध्यक्ष डॉ शैलेष यादव तथा युवा संयोजक चेतन यादव ने साफा पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जगदीश यादव, मदन सिंह यादव, संतोष यादव, राम सिंह यादव, सतवीर सिंह यादव, मुकेश यादव, सुनील यादव तथा भूपेंद्र यादव ने पीत वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
अध्यक्ष शैलेष यादव ने कहा कि यह जोधपुर समाज के लिए गर्व की बात है कि भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक से मुलाकात का अवसर मिला हैं।
युवा संयोजक चेतन यादव ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस प्रकार की योजनाएं युवाओं को स्वरोजगार प्रदान कर राजस्थान तथा देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभायेगी।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक यादव ने कहा कि समाज के द्वारा किए गए इस सम्मान को पाकर में अभिभूत हूं तथा इस प्रकार की परंपरा को आप हमेशा जारी रखें जिससे समाज में जागरूकता तथा सहयोग की भावना बढ़ेगी।
साथ ही यादव ने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार के कोलेबोरेशन में युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाता हैं | प्रशिक्षण के साथ ही बैंकों से लोन उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक सहयोग करते हैं तथा रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर अवलोकन तथा प्रेरणा भी देते रहते हैं।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.
I enjoyed. The sketch is extremely interesting, your writing subject is very stylish