चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूतेड़ा के विद्यार्थियों द्वारा बोर्ड परीक्षा 2023 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के उपलक्ष पर विद्यार्थियों के सम्मान एवं उत्साहवर्धन में मुख्य अतिथि भूतेड़ा सरपंच गौरीशंकर नेतड़ द्वारा सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया एवं विद्यालय व ग्रामवासियों द्वारा डीजे के साथ नाचते हुए भव्य और शानदार उत्साह रैली विद्यालय से भूतेड़ा, हीरा का बास, बागडो का बास एवं हाबू का बास गांवो से होकर निकाली गई ।
इस रैली का शुभारंभ सरपंच गौरीशंकर नेतड,विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य झाबर सिंह वर्मा व प्रधानाचार्य महेश कुमार बागोरिया ने किया। प्रधानाचार्य महेश कुमार बागोरिया व उपप्राचार्य विनोद कुमार देवन्दा ने बताया कि कक्षा 10 में 53 विद्यार्थियों में से 35 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी तथा 17 छात्र छात्राएं द्वितीय श्रेणी एवं एक विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है।
कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग में 16 विद्यार्थियों में से 16 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी व कृषि विज्ञान वर्ग में 35 विद्यार्थियों में से 31 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी तथा 4 छात्र छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। विज्ञान वर्ग में सभी 16 छात्र 75% से अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए । भूतेड़ा के 53 विद्यार्थियों में से 5 विद्यार्थियों ने 90 % प्लस प्राप्त कर गोविंदगढ परीक्षेत्र में भूतेड़ा के सरकारी विद्यालय का परचम लहराया।
हाबू का बास निवासी दातार सिंह नेतड की पुत्री अंशुरिया जाखड़ ने 96.33% एवं रामचंद्र मीणा के पुत्र प्रियांशु मीणा ने 95.83% अंकों के साथ गोविंदगढ परीक्षेत्र में भूतेड़ा विद्यालय, गांव ,माता पिता एवं परिवारजनों का नाम रोशन किया। इसी तरह बबीता जाट 90.33%, कोमल कुमावत 90.10%, सूर्यकांत नेतड़ 90.00%, प्रियांशु नेतड 89.83% कनिष्का मीणा और कंचन जाखड ने विज्ञान वर्ग में 89.60 प्रतिशत अंक एवं कृषि विज्ञान वर्ग में कर्मा जाट ने 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर उपसरपंच नाथू लाल मांडिया, समाजसेवी लक्ष्मीचंद नेतड, रमेश चंद जाखड़, भागचंद गढ़वाल, पूर्व सरपंच राजेंद्र प्रसाद कुमावत,हरफूल सिंह नेतड, बोदूराम कुमावत, मंगल कुमावत, सागर कुमावत, रामप्रसाद रूण्डला इत्यादि ग्रामीण जन एवं नीलम राजपूत, कल्पना जैफ, चौथमल शर्मा,शंकरलाल बुनकर, सुरेश जाट, लीना माहेश्वरी, सुमित्रा यादव , पवन कुमार पारीक, प्रभात कुमार जैन,ओमप्रकाश बुनकर नंदाराम समोता ,अर्जुन लाल रूण्डला, सुरेश गुरावा,शैलेष, महेश जाट, शांतिलाल वर्मा,ममता मौजूद रहे। साथ ही विद्यार्थियों की माता पिता, भाई बहनो ने इस भव्य रैली में भाग लिया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A