जयपुर (हमारा वतन) राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी और शास्त्री जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम उनके बताए आदर्श मार्ग पर चलने के लिए कृतसंकल्पित रहें। उन्होंने कहा कि गांधीजी का सम्पूर्ण जीवन त्याग, तपस्या और अहिंसा का पर्याय है।
उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने सादा जीवन उच्च विचार के साथ ’जय जवान जय किसान’ का जो नारा दिया वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि यह दोनों ही महामानव थे। इनके आदर्श ही जीवन जीने की उज्ज्वल राह हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्दराम जायसवाल भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.