जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन की सौगात देने वाले हैं | अब इसके लिए कांग्रेस नया प्लान भी तैयार कर रही है | दरअसल, अभी तक योजना थी कि फ्री फोन देने के लिए टेंडर निकाला जाएगा, लेकिन अब माना जा रहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐसी सुविधा की जाएगी कि महिलाएं खुद मोबाइल फोन खरीद सकें |
सीकर में मुख्यमंत्री गहलोत ने एलान किया कि पहले फोन के लिए एक अमाउंट तय किया जाएगा और फिर पात्र महिलाओं के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे | इससे महिलाएं अपनी मर्जी से फोन खरीद सकेंगी |
तीन चरण में 1.33 करोड़ महिलाओं को मिलेंगे फोन – गौरतलब है कि सीएम गहलोत सीकर के खंडेला स्थित दुल्हेपुरा गांव पहुंचे थे, जहां ‘महंगाई राहत शिविर’ और ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान का जायजा ले रहे थे | इस दौरान उन्होंने ये एलान किया. जानकारी के लिए बता दें कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने 1.33 करोड़ पात्र महिलाओं को तीन चरण में मुफ्त मोबाइल देने का एलान किया है | पहला चरण रक्षाबंधन के दौरान होगा, जिसमें 40 लाख महिलाओं को फोन बांटने का वादा किया गया है |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.