• ssmg hospital

राजस्थान सरकार नवम्बर में देगी महिलाओं को स्मार्टफ़ोन,ये होगी प्रक्रिया

जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान की 1.35 करोड़ महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत से दिए जाएंगे। हैंडसेट जियो, सैमसंग और नोकिया कंपनी के होंगे। सरकारी सिम पहले से ही एक्टिवेट होगा और दूसरी सिम नहीं चला सकेंगे। उसका स्लॉट बंद रहेगा। इन स्मार्टफोन की कीमत 9 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है।

गहलोत सरकार ने इस योजना के लिए 12 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है। गांवों में पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। शहरों में यही कैंप वार्डों में लगाए जाएंगे।

तीन साल फ्री इंटरनेट की सुविधा के साथ स्मार्टफोन सप्लाई करने के टेंडर में तीन कंपनियों को काम दिया गया है। जियो, एयरटेल और बीएसएनएल इस योजना में स्मार्टफोन सप्लाई करेंगे। एक कंपनी एक साथ 1 करोड़ 35 लाख हैंडसेट सप्लाई नहीं कर सकती थीं, इसलिए तीन कंपनियों को यह काम दिया गया है।

कस्टमाइज्ड हैंडसेट मिलेंगे, सिम नहीं बदल सकेंगे :-
स्मार्टफोन के साथ 3 साल तक फ्री इंटरनेट और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। ये कस्टमाइज्ड हैंडसेट होंगे, जिनमें सरकार की दी हुई सिम ही काम करेगी, दूसरा सिम स्लॉट बंद रहेगा। दूसरी सिम इस फोन में नहीं डाल सकेंगे।

कैंप में मोबाइल कंपनियों के कर्मचारी रहेंगे, सिम एक्टिवेट करके स्मार्ट फोन दिए जाएंगे :-

महिलाओं को कैंपों में स्टॉल लगाकर स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। कैंपों में एयरटेल, जियो और बीएसएनएल के कर्मचारी रहेंगे जो स्मार्टफोन में सिम एक्टिवेट करके लाभार्थी महिला को देंगे। इससे पहले केवाईसी के दस्तावेज लेकर वहीं ऑनलाइन वैरिफिकेशन भी किया जाएगा।

स्मार्टफोन योजना के लिए हर गांव में 4 डिजिटल सखी, घर बैठे सरकारी दस्तावेज बनाने की ट्रेनिंग भी देंगी :-

महिलाओं को स्मार्टफोन बांटने की योजना के लिए हर गांव में सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ीं चार महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई है। इन्हें डिजिटल सखी नाम दिया गया है। डिजिटल सखी को स्मार्टफोन के इस्तेमाल के लिए ट्रेनिंग देने के साथ सरकार की योजनाओं और सरकारी एप्स के बारे में ट्रेनिंग दी गई है। महिलाओं को मोबाइल बांटने के काम में भी डिजिटल सखी पूरा सहयोग करेंगी। महिलाओं को कैंप में लेकर आने से लेकर स्मार्टफोन का सरकारी योजनाओं के लिए इस्तेमाल की ट्रेनिंग देंगी। घर बैठे सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए पहले से मोबाइल में मौजूद सरकारी एप्स के इस्तेमाल के बारे में भी बताएंगी।

मुफ्त मिला स्मार्टफोन बेच नहीं सकेंगे :-

महिलाओं को दिए जाने वाले मुफ्त स्मार्टफोन को लाभार्थी या उसका परिवार ही यूज कर सकेगा। इस योजना में मिले स्मार्टफोन को बेचने पर रोक रहेगी। इसीलिए इसमें सरकार की दी हुई सिम के अलावा दूसरी सिम काम नहीं करेगी। मुफ्त स्मार्टफोन में वहीं सिम काम करेगी, जो सरकार एक्टिवेट करके देगी, दूसरी सिम काम नहीं करेगी।

तीन साल तक चलेगी योजना, 12 हजार करोड़ का बजट तीन साल के लिए रखा :-

मुफ्त स्मार्टफोन योजना तीन साल में पूरी होगी। इस योजना में 12 हजार करोड़ का बजट रखा गया है। यह बजट तीन साल के लिए है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के लिए 3500 करोड़ का बजट रखा है। स्मार्टफोन सप्लाई करने वाली कंपनियों को भी तीन साल में किस्तों में पैसा दिया जाएगा। कंपनियों को सभी महिलाओं तक स्मार्टफोन बांटने में एक साल से ज्यादा का समय लगने की संभावना है।

चाइना-ताइवान के बीच तनाव से स्मार्टफोन सप्लाई में देरी :-
मुफ्त स्मार्टफोन योजना में चाइना और ताइवान के बीच चल रहे तनाव से भी असर पड़ा है। ताइवान मोबाइल में काम आने वाले सेमीकंडक्टर चिप का सबसे बड़ा निर्माता है लेकिन उसका रॉ मैटेरियल चाइना से आता है। चाइना ने ताइवान को रॉ मैटेरियल देने पर रोक लगा दी है।

इस वजह से मोबाइल फोन का प्रोडक्शन कम हुआ है। चाइना-ताइवान तनाव की वजह से सेमीकंडक्टर सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इसका असर स्मार्टफोन,टीवी,लैपटॉप की मैन्यूफैक्चरिंग पर पड़ा है।

सीएम अशोक गहलोत ने पिछले दिनों कहा था कि सेमीकंडक्टर नहीं मिलने की वजह से स्मार्टफोन सप्लाई में कमी आई है। कंपनियों से लगातार जल्दी स्मार्टफोन सप्लाई करने पर लगातार बात चल रही है।

चुनाव से पहले सभी 1.35 करोड़ महिलाओं तक स्मार्टफोन पहुंचाने पर जोर
गहलोत सरकार का फोकस अगले साल विधानसभा चुनाव तक चिरंजीवी योजना में शामिल परिवार की मुखिया महिला तक स्मार्टफोन पहुंचाने का है। सरकार इसे डिजिटल लिटरेसी की योजना बता रही है,हालांकि चुनावी साल में इस योजना का मकसद सियासी बताया जा रहा ​है।

मुफ्त स्मार्टफोन के जरिए कांग्रेस सरकार का मकसद महिलाओं के वोट लेना है। बीजेपी भी इसी तरह का लाभार्थी फाॅर्मूला चुनावों में अपनाती रही है। लाभार्थी फाॅर्मूले के जरिए अब कांग्रेस भी वोटों पर फोकस कर रही है।

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *