नई दिल्ली (हमारा वतन) माघ महीने के शुल्क पक्ष में बसंत पंचमी 26 जनवरी गुरुवार को मनाई जा रही है । इस दिन मां सरस्वती की पूजा हो रही है । अबूझ मूहूर्त होने से इस दिन विवाह समेत शुभ कार्य बिना मुहूर्त निकाले किए जाएंगे। बसंत पंचमी 25 जनवरी को दोपहर 12:34 बजे लग जाएगी। दूसरे दिन 26 जनवरी को सुबह 10:28 बजे तक तिथि रहेगी। उदिया तिथि में 26 जनवरी को बसंत पंचमी मनेगी।
अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविन्द्राचार्य का कहना है कि सृजन, ज्ञान, संगीत, कला, ज्ञान की देवी सरस्वती मां का पूजन होगा। मां सरस्वती को पीली साड़ियां, पर्दे, मिठाई और फूल अर्पित करें। सरस्वती पूजा चंद्र, ब्रहस्पति, शुक्र और बुध के हानिकारक प्रभावों को काफी हद तक कम कर देती है। घर में सुबह सफाई कर स्नान कर पूजा-अर्चना कर माता का आह्वान करें। मां सरस्वती को आम के पत्ते, केसर, हल्दी, अक्षत, तिलक, कलश, सरस्वती यंत्र, दूर्वा घास भी चढ़ाए। भगवान गणेश की भी पूजा अर्चना करे। विद्यार्थी किताब, कलाकार संगीत वाद्य यंत्र का पूजन करें।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.