जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत आरसीए के फिर से अध्यक्ष बन गए हैं। अध्यक्ष सहित सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। वैभव गहलोत RCA के निर्विरोध अध्यक्ष बने है। भवानी सामोता RCA के निर्विरोध सचिव बने है। नाम वापसी का कल अंतिम दिन था और कल अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले जाने थे लेकिन उससे पहले ही नांदू गुट ने सभी पदों से नामांकन वापस ले लिया। अध्यक्ष पद से गिरिराज सनाढ्य ने भी अपना नाम वापस ले लिया। बता दें , राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लिए 24 दिसंबर को मतदान होना था।
नांदू गुट से कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार विनोद सहारण ने कहा कि राजस्थान के क्रिकेट की भलाई के लिए हमने नाम वापस लेने का फैसला किया है। ऐसे में अध्यक्ष पद समेत सभी 6 पदों पर हमारे प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है। ताकि राजस्थान के क्रिकेट इतिहास में पहली बार निर्विरोध निर्वाचन हो सके।
हम भविष्य में भी आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ मिलकर राजस्थान क्रिकेट की भलाई के लिए काम करेंगे। ताकि प्रदेश के क्रिकेट को और बेहतर बनाया जा सके। इससे पहले गुरुवार को RCA के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा ने स्क्रूटनी के बाद प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी की थी। इसके तहत RCA के 6 पदों के लिए 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। वहीं, कल शाम 6 बजे तक प्रत्याशियों को नाम वापस लेने का वक्त दिया गया था। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को चुनाव अधिकारी बनाया गया था।
राजेंद्र सिंह नांदू गुट के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश शाह ने कहा कि आज हमारी विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से बातचीत हुई थी। उन्होंने हमारी सभी मांगों को पूरा करने के साथ बिना किसी भेदभाव के क्रिकेट के विकास का वादा किया है। ऐसे में हमने जोशी से बातचीत के बाद अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया है। हम चाहते हैं कि राजस्थान के क्रिकेट की प्रथा बदले और बिना विवाद के हर बार इसी तरह निर्विरोध अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव किया जाए।
आरसीए को नई कार्यकारिणी 24 दिसंबर को मिलेगी। 24 दिसंबर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एजीएम होगी। जिसमें जोशी गुट अपने पैनल की घोषणा करेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि निर्विरोध निर्वाचन के बाद अध्यक्ष और सचिव पद के अलावा दूसरे पदों पर बदलाव भी हो सकता है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.