जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री निवास पर शाम 5 बजे होने वाली बैठक में कई एजेंड़ो पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट की बैठक में ओबीसी आरक्षण पर चर्चा हो सकती है। बैठक में विभिन्न सेवा नियमों पर मुहर भी लग सकती है।
1 जनवरी 2004 से 31 मार्च 2022 तक रिटायर राज्य कर्मचारियों को लेकर फैसला हो सकता है। इन राज्य कर्मियों को ओपीएस के दायरे में लाने का एजेंड़े को लेकर संशोधन हो सकता है। स्टेट हैंगर में फ्लाइंग क्लब खोलने से जुड़ा संशोधन का अनुमोदन हो सकता है। सामाजिक संस्थाओं को रियायती दर पर जमीन देने संबंधी फैसल हो सकता है। स्वतंत्रता सेनानियों, समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वालों की प्रतिमाएं और मूर्तिया स्थापित करने से जुड़े प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।
ओबीसी आरक्षण का मुद्दा उठ सकता है –कैबिनेट सचिवालय ने कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक एजेंड़ा जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने का मसला कैबिनेट की मीटिंग में उठ सकता है। पिछली बार हुई कैबिनेट की मीटिंग में मामले को डेफर कर दिया गया था। जिसके चलते काफी सियासी बवाह हुआ था। पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ओबीसी आरक्षण से जुड़ी विसंगतियों को दूर करने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने मामला डेफर किए जाने पर सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर ले लिया था।
अहम मानी जा रही है मीटिंग – कैबिनेट की मीटिंग में सभी मंत्रियों को शामिल होने के आसार है। क्योंकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तकरीबन सभी मंत्री जयपुर मौजूद है। बता दें,राहुल गांधी की भारत जो़ड़ो यात्रा 3 दिसंबर को राजस्थान के झालावाड़ में एंट्री करेगी। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में प्रस्तावित कैबिनेट मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.