जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में गहलोत सरकार ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देने की योजना बंद नहीं की है। मंत्री बीडी कल्ला ने गुरुवार को सदन में कहा कि महिलाओं को मुफ्त स्मार्ट फोन देने की योजना बंद नहीं की है, यह अंडर प्रोसेस है।
बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ के सवाल के जवाब मे शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने विधानसभा में कहा- राजस्थान सरकार ने 2022 के बजट में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसमें लगभग एक करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को तीन साल के इंटरनेट एक्सेस के साथ मुफ्त स्मार्ट फोन दिए जाने हैं। कल्ला ने कहा कि मुफ्त स्मार्टफोन योजना के लिए बजट में पहले 1200 करोड़ और फिर 3400 करोड़ का प्रावधान किया गया। अभी भी 2600 करोड़ का बजट प्रावधान किया हुआ है। इसका काम प्रक्रिया में है।
कांग्रेस-बीजेपी के विधायकोे ने लगाए थे प्रश्न – दरअसल, विधानसभा में कांग्रेस-बीजेपी के विधायकों ने प्रश्न लगाए थे। जवाब देते हुए मंत्री कल्ला ने कहा कि मुफ्त में स्मार्टफोन देने की प्रक्रिया चल रही है। सरकरा ने बंद नहीं की है। कांग्रेस विधायक इंद्रा मीना और बीजेपी विधायक कालीचरण सर्राफ ने प्रश्न लगाए थे। कांग्रेस विधायक इंद्र मीना ने पूछा है कि सरकार प्रदेश में चिरंजीवी योजना के तहत परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन कब देगी।
सदन में सरकार से पूछा – इसी तरह भाजपा विधायक कालीचरण सर्राफ ने पूछा है कि सरकार द्वारा चिरंजीवी परिवारों की महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देने की घोषणा की गई थी। यदि हां, तो प्रदेश में कितने चिरंजीवी परिवार है। कितने चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया को मुफ्त स्मार्टफोन दे दिए है। इस मुद्दे पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, किरण माहेश्वरी, गोविंद प्रसाद, अभिनेष महर्षि और संतोष ने भी प्रश्न लगा रखे हैं। हालांकि, इन पांच विधायकों के प्रश्न का किस दिन प्रश्नकाल में नंबर आएगा। यह अभी तय नहीं हुआ है।
बता दें, सीएम गहलोत ने बजट में चिरंजीवी परिवार का महिला मुखिया को मुफ्त में स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी। सीएम गहलोत ने जब इस संबंध में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि प्रक्रिया चल रही है। हालांकि बड़ा सवाल यह है कि फ्री स्मार्टफोन कब से मिलेंगे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.