पूर्व विधायक ने की चौमूँ शहर को बीसलपुर परियोजना से जोड़ने के लिए मंत्री से मुलाक़ात

चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) आज शनिवार को जयपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री कन्हैया लाल चौधरी से पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मुलाकात की। इस दौरान पूर्व विधायक शर्मा ने चौमूँ क्षेत्र को बीसलपुर परियोजना से जोड़ने की मांग रखी।

उन्होंने मुलाक़ात के दौरान मंत्री महोदय को अवगत करवाते हुए बताया कि चौमूं नगर परिषद में कुल आबादी की संख्या एक लाख से अधिक हो चुकी है, इस आबादी को पानी पिलाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत पेयजल योजना के अंतर्गत बलेखन एवं गुवारड़ी क्षेत्र से पानी लाकर व्यवस्था की जा रही है परंतु अब बलेखन और गुवारड़ी क्षेत्र में पानी का जल स्तर काफ़ी नीचे चले जाने के कारण पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो चुकी है।

चौमूँ शहर में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा टंकियों का निर्माण कार्य, पाइपलाइन बिछाने का कार्य सहित अन्य कार्य किए जा चुके हैं। उन्होंने मंत्री  को सुझाव देते हुए कहा कि वर्तमान में बीसलपुर परियोजना का लाभ हरमाडा क्षेत्र तक मिल रहा है तथा चौमूँ वासियों के लिए पेयजल का एकमात्र विकल्प बीसलपुर परियोजना का पानी है।

हरमाडा क्षेत्र से चौमूँ की दूरी मात्र 16 किलोमीटर है और चौमूँ क़स्बे को बीसलपुर परियोजना से जोड़ने के लिए 16 किलोमीटर पाइपलाइन की आवश्यकता है, इसके अतिरिक्त सरकार पर अन्य कोई ख़र्चा नहीं आएगा और आमजन को राहत मिल सकेगी। इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल शर्मा की जलदाय मंत्री से इस विषय पर सारी वार्ता सकारात्मक रही।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

हमसे जुड़ें :-

फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *