चूरू (हमारा वतन) संतश्री अमृतनाथ महाराज के जीवन और आदर्शों पर हिंदी भाषा में फीचर फिल्म का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में फिल्म निर्माण कंपनी श्री नाथजी महाराज प्रोडक्शन के द्वारा वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर एसोसिएशन मुंबई में अमृतनाथ विलक्षण अवधूत हिंदी फीचर फिल्म का टाइटल रजिस्टर्ड करवा दिया गया है।
फिल्म की कहानी संत कुमार सारस्वत ने लिखी है और गीत सुरेंद्र पारीक रोहित द्वारा लिखे गए हैं। फिल्म का निर्देशन ख्याली निवासी राजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे। यह फिल्म देशभर में आध्यात्मिक और सामाजिक वातावरण को मजबूती प्रदान करेगी।
इस फिल्म में संतों के साथ साथ मुंबई और राजस्थान के कई कलाकार अभिनय करेंगे। इसकी शूटिंग राजस्थान के चूरू, झुंझुनूं, सीकर, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में होगी। यह फिल्म अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित होगी। यहां सवाई सागर बगीची धाम में 30 अक्टूबर को फिल्म को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन होगा।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.