उनियारा / टोंक (हमारा वतन) उनियारा में गुरुवार को कृषि विभाग टोंक के तत्वावधान में बीज उपचार अभियान का शुभारंभ किसान सेवा केंद्र उनियारा में किया गया । अभियान के शुभारंभ के अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी ओमप्रकाश खींची ने बताया कि बीज उपचार बहुत जरूरी है सभी किसानों को बीज उपचार करने के उपरांत ही फसल की बुवाई करनी चाहिए ।
बीज उपचार करने से किसी भी प्रकार के कीड़े एवं रोग का प्रकोप नहीं होता है तथा उत्पादन काफी मात्रा में बढ़ता है ,उपचार करने के लिए सबसे पहले हमें फफूंद मासी की दवा मिलाना चाहिए तत्पश्चात कितना सी और आखरी में राइजोबियम से उपचारित करना चाहिए ।
उपचारित करते समय हाथों पर दस्ताने एवं मुंह पर मास्क लगाना जरूरी है । हमेशा बीज उपचार करते समय स्वास्थ्य शरीर के अंदर दवाई नहीं जाए इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक केके मंगल के निर्देशन में आज उनियारा उपखंड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में बीज उपचार कराया गया , इसके लिए किसानों को सलाह दी तत्पश्चात ही बुवाई करें जिससे उनके उत्पादन में बढ़ोतरी होगी तथा लागत भी कम आएगी l
इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक ममता महावर , राधेश्याम बेरवा, लक्ष्मी नारायण मीणा, राधेश्याम ,पुरुषोत्तम सैनी,राम हेत मीणा, धापू देवी कुशवाहा, ममता देवी,तुलसा देवी, संतरा देवी सहित अनेक कृषक मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A