जयपुर (हमारा वतन) राजकीय महाविद्यालय कवरनगर, ब्रह्मपुरी, जयपुर में कक्षावार विजेता प्रतियोगियों के मध्य द्वितीय चरण की मिशन 2030 के तहत 2030 में कैसा होगा मेरा राजस्थान विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। द्वितीय चरण की महाविद्यालय स्तरीय इस प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा प्रीति शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि प्रीति शर्मा को इस उपलब्धि पर राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त होगा, साथ ही दिनांक 11 व 12 सितंबर, 2023 को जिला स्तर पर नोडल राजकीय महाविद्यालय जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।
इस अवसर पर महाविद्यायल की प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी सहभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए, आगामी 4 सितंबर, 2023 को होने वाली भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरणादायी उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम प्रभारी प्रो. नीलम शर्मा ने प्रतिभागी विद्यार्थियों के समक्ष परिणाम का समीक्षात्मक दृष्टिकोण प्रदान किया। प्रतियोगिता का संचालन व मूल्यांकन प्रक्रिया का निष्पादन संकाय सदस्य ललिता शर्मा, विवेक कुमार चूलेट, डॉ जितेंद्र लोढा एवं डॉ. अजीत सिंह चौधरी आदि ने किया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/