नई दिल्ली (हमारा वतन) भाजपा की पहली लिस्ट आने के बाद से अब कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता मंगलवार को दिल्ली जाने वाले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज बैठक के बाद कांग्रेस की सूची जारी हो सकती है।
कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में सीएम के अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और विधायक सचिन पायलट भी शमिल होंगे। सभी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की आज होने वाली दूसरी बैठक में हिस्सा लेंगे और राजस्थान की सीटों को लेकर मंथन करेंगे।
गौरव गोगोई की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सर्वसम्मति से उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे। इससे पहले 14 अक्टूबर को भी दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक हुई थी, जिसमें उम्मीदवारों के 3000 आवेदनों में से 70 नामों पर सहमति बनी थी।
तब पीसीसी चीफ ने कहा था कि इन नामों दूसरी बैठक में मंथन के बाद फाइनल लिस्ट हाईकमान को भेजी जाएगी। इसके बाद 18 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उस पर फाइनल मुहर लगाई जाएगी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 18 अक्टूबर के बाद कभी भी कांग्रेस की लिस्ट जारी हो सकती है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की पहली लिस्ट में सरदारपुर से अशोक गहलोत, नाथद्वारा से डॉ. सीपी जोशी, लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह डोटासरा, टोंक से सचिन पायलट, पोकरण से साले मोहम्मद, सांचौर से सुखराम बिश्नोई, नावां से महेंद्र चौधरी, नवलगढ़ से डॉ. राजकुमार शर्मा, केकड़ी से रघु शर्मा, लालसोट से प्रसादी लाल मीणा, बायतु से हरीश चौधरी, अंता से प्रमोद जैन भाया, खाजूवाला से गोविंद मेघवाल, डीडवाना से चेतन डुडी, सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, बांसवाड़ा से अर्जुन बामनिया और मांडल से रामलाल जाट को टिकट मिलने का ऐलान हो सकता है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/