जयपुर (हमारा वतन) शुक्रवार को अलसुबह जब पूरा राजस्थान नींद में था, जयपुर में महज 22 मिनट के अंतराल में धरती 5 बार कांप गई। हजारों लोग बिस्तर छोड़कर गलियों और सड़कों पर आ गए। जयपुर के इस भूकंप की शुक्रवार सुबह 4.09 मिनट पर तीव्रता 4.4 मापी गई।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार ये पिछले 25 सालों का सबसे तेज भूकंप था। हालांकि केंद्र का ही मानना है कि यदि पुराने सभी रिकॉर्ड और देख लिए जाएं, तो भी इससे तीव्र भूकंप का जयपुर में कोई इतिहास सम्भवतः नहीं है।
ऐसे में कहा जा सकता है कि ये जयपुर में आया सबसे तेज तीव्रता वाला भूकंप है। इससे पहले सीकर में साल 2003 और साल 2015 में 4.3 तीव्रता के भूकंप आए थे। राहत की बात ये रही कि जनहानि या किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। एक्सपट्र्स का कहना है कि अगले 3 दिन में धरती फिर कांप सकती है।
जयपुर की बात करें तो राजधानी एक साल में भूकंप के 6 झटके झेल चुकी है। आगे भी जयपुर को ऐसे ही भूकंप के झटकों का सामना करना पड़ सकता है | क्योंकि अरावली में तबाही की दरार आ गई है, जिसकी वजह से जयपुर व इससे सटे इलाके भूकंप के केंद्र में आ गए हैं।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/