जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान सरकार के उपक्रम RSBCL (राजस्थान स्टेट बेवरेजेज कारपोरेशन लिमिटेड) एवं RSGSM (राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स) ने लाइसेंसधारियों को डिजिटल सुविधा से जोड़ते हुए बैंक ऑफ़ बड़ौदा के माध्यम से डायनामिक QR कोड सुविधा का शुभारम्भ किया | इसके अंतर्गत लाइसेंसधारी विभाग की वेबसाइट के माध्यम से चालान का भुगतान बिना किसी भी बैंक शाखा में जाए QR कोड स्कैन करते ही कर सकेगा| भुगतान की सूचना प्राप्त होते ही अनुज्ञाधारी को तुरंत ही Liquor का वितरण किया जा सकता है |
इस कार्यक्रम में सचिव, वित्त (राजस्व) टी.रविकांत (आईएएस), आबकारी कमिश्नर डॉ. जोगाराम (आईएएस ),कार्यकारी निदेशक (RSBCL) सुखवीर सैनी, केसर लाल मीणा (महाप्रबंधक, Rsgsm), हरीश लालवानी(महाप्रबंधक,ऑपरेशन,Rsbcl), ब्रह्मप्रकाश शर्मा (महाप्रबंधक,वित्त,Rsbcl), जितेंद्र शर्मा (उपमहाप्रबंधक, IT) साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से संतोष कुमार बंसल ,क्षेत्रीय प्रमुख,जयपुर क्षेत्र, रोहित जिनीवाल(सहायक महाप्रबंधक),गोपाल बलाई,शुभम शर्मा,अंकित झालानी (IT) उपस्थित रहे |