चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) चौमूं विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता और स्वाभिमान ग्रामीण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. श्रवण बराला ने हजारों लोगों की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव लड़ने का खुला ऐलान कर दिया है । चौमूं को चिकित्सा क्षेत्र में पहचान दिलाने में बराला परिवार का बड़ा योगदान है। अपने जन्मदिन को सेवा संकल्प समारोह के रूप में हजारों लोगों की भीड़ जुटाकर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को राजनीतिक ताकत दिखाने के साथ ही भाजपा में टिकट की दावेदारी भी पेश कर दी। मंच से उन्होंने जनता से पूछा.. पाळो मांड दयूं कै, आवाज आई मांड दयो..।
राधास्वामी बाग तिराहे पर आयोजित सेवा संकल्प समारोह में क्षेत्र के कई संत-महंत भी मौजूद रहे। इनकी मौजूदगी में ही मंच से डॉ. बराला ने मिशन-2023 का ऐलान कर दिया। समारोह में डॉ. बराला ने आगामी अपने कार्यक्रमों की योजना भी रखी। चौमूं विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों का भी जिक्र किया।
किसानों की समस्याओं, पाले से हुए नुकसान की भरपाई करने, नदी से नदी जोड़ने की सिंचाई परियोजना को लेकर आंदोलन करने, युवाओं को रोजगार के लिए सुनियोजित कार्यक्रम चलाने, ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने, रात्रि चौपाल के माध्यम से समस्याओं का समाधान करने, खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने जैसे मुद्दों पर योजना बनाकर काम करने का ऐलान भी किया। इस मौके पर डॉ. बराला के 25 सालों के संघर्ष की डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। समारोह में डॉ. बराला को 251 मीटर लंबा साफा बांधा गया, तलवार और हल भेंट किए गए। चीथवाड़ी से आई महिलाओं ने तलवार भेंट की। किसानों की ओर से हल भेंट किया गया। 151 किलो तक की मालाएं पहनाई गई। महिलाएं भी काफी संख्या में मौजूद रही। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। मंच का प्रभावी संचालन हरिराम किंवाड़ा ने किया।
तलवार से काटा केक :-
सेवा संकल्प समारोह के दौरान उत्साहित समर्थकों और कार्यकर्ताओं की इच्छा पर डॉ.श्रवण बराला ने हजारों की भीड़ के सामने तलवार से केक काटा |
समारोह में पहुंचे भाजपा के कई बड़े नेता :-
डॉ. श्रवण बराला के सेवा संकल्प समारोह के मंच पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, पूर्व जिला प्रमुख हजारीलाल नागर, जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, पूर्व विधायक रणवीर पहलवान, किसान नेता हरिनारायण गठाला, रमेश गुलिया, छोटेलाल कुमावत, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के निदेशक, सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, डॉ. डीके गुप्ता, डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अजय चौधरी व डॉक्टर्स मौजूद रहे।
मंदिर-मठ के संत-महंत भी समारोह में पहुंचे :-
संकल्प सेवा समारोह में वीर हनुमान धाम सामोद मंदिर के जगतगुरु देवाचार्य अवधबिहारी महाराज, त्रिवेणीधाम के महंत गंगादास, उदयपुरिया मठ के महंत भगवानपुरी, आलीसर धाम के महंत गंगादास, जाहोता आश्रम के कृष्णदास, अंजनी हनुमान धाम हाड़ौता के महामंडलेश्वर हरिकृष्णदास, पंचमुखी शिवधाम से बम महाराज, जैतपुरा धाम से किशन मुनि, अमर मुनि, पंजाब से हनुमानदास, महंत किशनदास और महंत रतनदास,मालेरा धाम के महंत रामफूलदास महाराज, अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविन्द्राचार्य भी मौजूद रहे। सभी ने उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.