जयपुर (हमारा वतन) होली के त्यौहार से पहले एक बार फिर महंगाई ने झटका दिया है। तेल-गैस कंपनियों ने बुधवार सुबह से ही घरेलू और कॉमर्शियल गैस की कीमतोंं में इजाफा कर दिया है। आठ महीने के अंदर ही कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की रेट में 50 रुपए बढ़ा दिए हैं। इसमें कॉमर्शियल सिलेंडर को भी शामिल करते हुए 350 रुपए बढ़ाए गए हैं। यानी राजस्थान में आज से घरेलू गैस के 1106.50 रुपए देने होंगे, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर की रेट पहली बार दो हजार को पार कर गई है। ये सिलेंडर अब 2138 रुपए में मिलेगा।
कंपनियों के इस निर्णय के बाद अब रसोई गैस की कीमतों में नया रिकॉर्ड बना है। इससे पहले घरेलू रसोई गैस कभी इतनी महंगी नहीं हुई। इससे पहले एक जनवरी को कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस की कीमतों में 25.50 रुपए का इजाफा किया था। वहीं तेल-गैस कंपनियों के इस निर्णय से अब राज्य सरकार पर अगले महीने से आर्थिक भार और बढ़ जाएगा।क्योंकि राज्य सरकार ने इस बार बजट में एक अप्रैल से बीपीएल और उज्जवला योजना कनेक्शन वालों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है।
पिछले साल रसोई गैस सिलेंडर 203 रुपए महंगा हुआ है। फरवरी 2022 तक उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 903.50 रुपए में मिलता था, लेकिन आज ये बढ़कर 1106.50 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले साल कंपनियों ने मार्च में 50 रुपए, मई में 53 रुपए और जुलाई में 50 रुपए बढ़ाए थे, जिसके बाद आज कंपनियों ने वापस 50 रुपए का इजाफा किया है।
राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों (IOCL HPCL BPCL) के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। गैस की कीमतों में इजाफा होने का सीधा असर अब इन उपभोक्ताओं की जेब पर भी पड़ेगा। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर में भी 350 रुपए के इजाफे से शहर में दूसरी चीजों की कीमतों पर भी असर देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.