चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) शहर के भुखमारियों का मोहल्ला स्थित श्री राम रघुनाथ जी के मंदिर में डोल यात्रा महोत्सव समारोह समिति की बैठक समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा के सानिध्य मैं आयोजित हुई। बैठक में पुजारियों ने सर्व समिति से निर्णय लिया कि अबकी बार जल झूलनी एकादशी महोत्सव के तहत 26 सितंबर मंगलवार को सायं 5 बजे मंदिरो से डोल यात्रा निकाली जाएगी।
समिति उपाध्यक्ष संदीप भातरा ने बताया कि नगर परिषद व पुलिस प्रशासन के सहयोग से वार्ड 24 मानवतो का मोहल्ला स्थित श्री जानराज जी के मंदिर से शाही लवाजमें के साथ डोल यात्रा रवाना होगी, जो नया बाजार से होते हुए त्रिपोलिया बाजार में रुकेगी और वहां से अलग-अलग मंदिरों की डोल यात्रा सम्मिलित होकर मोरीजा रोड पावर हाउस के पीछे नाडे में पहुंचेगी। वहां पर भगवान के पौतडे धुलवाकर जलवा पूजन के साथ भगवान कृष्ण की महा आरती की जाएगी।
इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु लोग मौजूद रहेंगे। इस मौके पर पुजारी सांवरमल शर्मा, नंदकिशोर गैसका, रामबाबू जी बटवाल, गिरधारी लाल शर्मा, मनोज पुजारी, गोपाल लाल गैस का, गोलू पुजारी, अमित शर्मा, कौशल शर्मा, सुरेश गोदारा,व्यवस्थापक अटल मेठी सहित कई लोग मौजूद रहे ।
व्यवस्थापक अटल मेठी ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर भगवान कृष्ण का जन्म बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं। जन्माष्टमी के दिन लोग लड्डू गोपाल भगवान को पंचामृत से स्नान एवं लड्डू गोपाल भगवान को पोशाक धारण करवा कर उनकी पूजा अर्चना करते हैं। लेकिन उनको जल झूलनी एकादशी पर जलवा नहीं पूजाते हैं। अबकी बार महिलाओं और पुरुषों को आगे आकर अपने-अपने घरों से लड्डू गोपाल जी को डोल यात्रा के साथ ले जाकर मोरीजा रोड स्थित नाडे में जलवा जरूर पूजाएं। जिससे सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होगी।
पुजारी सांवरमल शर्मा व नंदकिशोर गैसका ने बताया कि शहर के भाँडो की गली स्थित श्री ज्यानराज जी का मंदिर , भूखमारियों का मोहल्ला स्थित श्री राम रघुनाथ जी का मंदिर, ब्रह्मपुरी स्थित श्री जागेश्वर नाथ जी का मंदिर, खटोडो के मोहल्ले स्थित श्री बांके बिहारी जी का मंदिर, दुल्हे सिंह की ढाणी श्री गोविंद देव जी का मंदिर, जोगियों का मोहल्ला स्थित श्री बृजराज जी का मंदिर, जयपुर रोड स्थित श्री नरसिंह भगवान मंदिर ,खुर्रा स्थित बड़ा मंदिर,तलाई स्थित रामकुँवार जी का मंदिर सहित आदि मंदिरों से डोल यात्रा निकाली जाती है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/