जयपुर (हमारा वतन) आमेर तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुनावता में चार दिवसीय 67वी जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य, उप प्रधान प्रदीप मीणा की अध्यक्षता में हुआ।
इस दौरान डागर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास होता है। ये जीवन में संघर्ष का मुकाबला करने की शक्ति प्रदान करते है। प्रतियोगिता में टेबिल टेनिस, तैराकी खेलकूद में कुल 20 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि पीसीसी महासचिव प्रतिष्ठा यादव, पंचायत समिति सदस्य सरदारमल पिंगोलिया, मंडल अध्यक्ष महेश खण्डेलवाल, रामजीलाल यादव, नानगराम नायक, रामेश्वर दयाल बुनकर, मालचन्द मीणा, मूलचन्द मीणा, भोमाराम मीणा, मूलचन्द ठेकेदार, कानाराम मीणा, प्रधानाचार्य सुरजमल बेनिवाल सहित विधालय एसएमडीसी के पदाधिकारी उपस्थित रहे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/