जयपुर (हमारा वतन) जिला परिषद सभागार में शासन सचिव, पंचायतीराज विभाग द्वारा राजस्थान मिशन वर्ष 2030 का जिला स्तरीय गहन परामर्श एवं मंथन कार्यक्रम मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाँ शिल्पा सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर की अध्यक्षता में हुआ।
इस दौरान डागर ने बताया की कार्यक्रम में राज्य सरकार प्रदेश के विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं प्रदेश के नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध राजस्थान मिशन वर्ष 2030 के लिए मानकों के निर्धारण एवं मानकों को प्राप्त करने हेतु समयबद्ध कार्य योजना पर चर्चा की |
इसके साथ जिला स्तर पर पंचायतीराज विभाग राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श कर जिला अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से मंथन किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिता यादव, जिला परिषद सदस्य भजनलाल कुमावत, जगदीश शर्मा, पवन कुमार वर्मा, तेजपाल धनवाडिया, प्रधान सहदेव गुर्जर, बद्रीनारायण बागडा़, सरपंच प्रतिनिधि रामसिंह मीणा सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/