जयपुर (हमारा वतन) जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने चिकित्सा अधिकारियों को जिले के प्रत्येक नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में चल रहे टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को तम्बाकू का सेवन करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने एवं आधिकारिक निक्षय मित्र बनाकर अभियान को गति दिए जाने हेतु निर्देशित किया।
गैर संचारी रोग कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान उन्होंने कार्यक्रम के प्रति गंभीरता बरतते हुए आमजन की मधुमेह, रक्तचाप और कैंसर की स्क्रीनिंग किए जाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने राजश्री योजना एवं लाडो योजना के तहत लंबित भुगतान जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मां योजना के अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों में आईपीडी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। पीसीपीएनडी कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उन्होंने सेंटर विजिट एवं डिकोय किए जाने हेतु निर्देशित किया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उन्होंने वंचित बच्चों के शीघ्र उपचार के निर्देश दिए।
आभा आईडी, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी), मां वाउचर योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम, परिवार कल्याण, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण कार्यक्रम, आईएचआईपी पोर्टल सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रसव पूर्व जांच, प्रसव पश्चात देखभाल एवं प्रसव की रिपोर्ट और लाइनलिस्ट की समीक्षा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) देवेन्द्र कुमार जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) डॉ. रवि शेखावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (द्वितीय) डॉ. हंसराज भदालिया सहित ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी, सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र अधिकारियों सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।
फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750
ट्वीटर:- https://twitter.com/HamaraWatan3
इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A