जयपुर (हमारा वतन) श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय कंवर नगर, ब्रह्मपुरी, जयपुर में राजस्थान राज्य महिला नीति व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में कृषि रोजगार के अवसर छात्राओं के विशेष संदर्भ में, विषय पर विशिष्ट प्रसार वार्ता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया ने प्रसार वार्ताकार प्रो, धर्मेन्द्र सिंह चाहर का परिचायत्मक स्वागत करते हुए, विषय की पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए कहा कि कृषि रोजगार का प्राथमिक आधार है। किसी भी अर्थव्यवस्था की रोजगार की पृष्ठभूमि बहुतायत कृषि पर आधारित है, जिसे प्रो. चाहर आप सभी को आज विस्तार से बताने वाले है।
कृषि महाविद्यालय, दौसा से पधारे संदर्भ वार्ताकार प्रो, धर्मेन्द्र सिंह चाहर ने कृषि क्षेत्र के अकादमिक आयामों की विस्तृत विवेचना करते हुए, छात्रों को बताया कि कृषि एक ऐसा क्षेत्र है, जो स्वरोजगार का सबसे प्रभावशाली साधन है। प्रो. चाहर ने कृषि के आधुनिक अनुसंधानों की चर्चा करते हुए, कृषि क्षेत्र के नवीन रोजगारों से छात्रों को रूबरू करवाया।
इस कड़ी में उन्होंने कहा कि आज कॉमर्सयल कृषि के लिहाज से कम भूमि व भवन पर आधुनिक तकनीकी से भूमि विहीन कृषि भी की जा सकती है। कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. रजनी मीणा ने प्रसार वार्ताकार सहित समग्र सदन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रसार वार्ताएं सदैव विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास के लक्ष्य की पूर्ति करती है, अत्त विद्यार्थियों को इसमें बढ़ बढ़कर भाग लेना चाहिए।
प्रसार वार्ता के शंका-समाधान सत्र में महाविद्यालय के संकाय सदस्य विवेक बूलेट, डॉ. अजीत सिंह चौधरी, डॉ. जितेन्द्र लोढ़ा, डॉ संजय शर्मा, डॉ. सुनील शर्मा एवं महेश सहित समग्र विद्यार्थियों ने सक्रियता व जिज्ञासा के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन महाविद्यालय की एसोसियेट प्रो ललिता शर्मा ने किया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.