भारत स्काउट गाइड संगठन की जिला मूल्यांकन बैठक में चालू सत्र की वार्षिक योजना पर हुई चर्चा

उदयपुर (हमारा वतन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड उदयपुर जिले के तत्वाधान में सूरजपोल स्थित विवेकानंद सभागार स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर पर वर्ष 2022-23 के लिए स्काउट गाइड जिला मूल्यांकन एवं समन्वय समिति की बैठक विरेंद्र यादव जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय उदयपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में गत वर्ष की अर्जित उपलब्धियों का मूल्यांकन कर चालू सत्र की वार्षिक योजना पर चर्चा कर सर्व सम्मति से वार्षिक योजना का कैलेण्डर तैयार कर अनुमोदन किया।
इस अवसर पर आगामी 4 से 10 जनवरी 2023 तक रोहिट पाली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय स्काउट गाइड जंबूरी में जिले से सहभागिता, संख्यात्मक, गुणात्मक प्रगति, समाज सेवा, सामुदायिक विकास कार्यक्रम, नेशनल ग्रीन को योजना,
कोटामनी, सदस्यता शुल्क, बॉयज गर्ल्स ओर वयस्क लीडर की विभिन्न शिविर गतिविधियों में यूनिट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता करवाने आदि पर चर्चा कर लक्ष्य आवंटन किया जिसे सभी ने मुक्तकंठ से स्वीकार कर समयबद्ध तरीके से पूरा करने का विश्वास दिलाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विरेंद्र यादव जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय उदयपुर ने की,अध्यक्षीय पद से जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक विरेंद्र यादव ने बैठक में जिला एवं स्थानीय संघ क्षेत्र से उपस्थित अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में भारत स्काउट गाइड संगठन सुरेन्द्र कुमार पाण्डे जिला संगठन आयुक्त स्काउट के कुशल नेतृत्व में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर स्काउट गाइड के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी। निष्क्रिय एवं कमजोर स्थानीय संघो को सूचीबद्ध कर उन्हें तत्काल प्रभाव से सक्रिय करने एवं निष्क्रिय एवं सेवा निवृत्त स्थानीय संघ सचिव को पद से मुक्त कर नये युवा एवं सक्रिय अध्यापक को सचिव पद पर नियुक्त करने, बकाया सदस्यता शुल्क वसूली अभियान, ग्रुप पंजीकरण नए स्कूलों में भारत स्काउट यूनिट अनिवार्य पंजीकरण,सक्रिय संचालन, स्काउट गाइड यूनिट्स कि ग्रुप विजिट पर जोर देने ओर निर्धारित लक्ष्य को समयबद्ध एवं योजना तैयार कर अर्जित करने के लिए उपस्थित सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,सचिव, सहायक सचिव, संयुक्त सचिव,ट्रेनिंग कांउसलर को आवश्यक निर्देश प्रदान कर सभी को जुलाई एवं अगस्त माह तक दो फेज में विजिट करने पर विशेष जोर देते हुए जिला संगठन को हर संभव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट दामोदर प्रसाद शर्मा ने राष्ट्रीय जंबूरी में जिले के सभी स्थानीय संघो से तीन टोली स्काउट एवं दो टोली गाइड की अनिवार्यता सहभागिता के आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुए संगठन में विभिन्न क्षेत्रों में वर्ष भर उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने पर पदाधिकारियों,सचिव स्थानीय संघ,ट्रेनिंग कांउसलर को इकलाई एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

विजय लक्ष्मी वर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड ने गुणात्मक प्रगति, बॉयज गर्ल्स एवं वयस्क लीडर गतिविधियों में अधिकाधिक सहभागिता एवं यूआईडी जनरेट करने संबंधी जानकारी दी। बैठक का संचालन सुरेंद्र पाण्डे जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने किया।

इस अवसर पर जिले के अधीनस्थ स्थानीय संघ एवं ब्लाक मुख्यालयों के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट हीरालाल व्यास,प्रमोद कुमार सुथार, पीयूष जैन, देवेंद्र मेघवाल, पवन रावल, बाल गोपाल शर्मा, सतीश गांधी ने उपस्थित रहकर अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय से निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने और इस प्रवृत्ति को हर संभव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया।

विजय लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी मैं जिले से निर्धारित लक्ष्य अनुसार सहभागिता के लिए 12 जुलाई को मुख्य सचिव शिक्षा की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी जिसमें संभाग के संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, प्रारंभिक, जिले के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सचिव, संयुक्त सचिव व सहायक सचिव के साथ ही सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट,जिला संगठन आयुक्त स्काउट व गाइड भाग लेंगे।

अंजना शर्मा लीडर ट्रेनर गाइड एवं जिले के अन्य सचिवों ने भी जिले की प्रगति समयबद्ध योजना बनाकर कार्य करने पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में विजय लक्ष्मी वर्मा ने सभी का शाब्दिक आभार प्रकट किया ओर राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्त हुई।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *