जयपुर (हमारा वतन) जिला परिषद जयपुर सभागार में साधारण सभा की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिल्पा सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिता यादव की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक गत बैठक के मुद्दो पर चर्चा के साथ शुरू हुई।
बैठक में उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर ने विकास कार्यो के प्रस्ताव जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष रखे । जिसमें बजट घोषणा 2023 – 2024 में 144 बैनांड रेलवे-स्टेशन से पूर्व की ओर से रजत विहार जेडीए स्कीम तक रोड़ का कार्य जयपुर विकास प्राधिकरण से शीघ्र करवाने, जयपुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत राजस्व गावों को पेयजल से जोड़ने हेतु पेंडिंग कनेक्शन जारी करने, जिला परिषद द्वारा स्वीकृत कार्यो की किर्यान्वित रिपोर्ट को तय समय पर सभी सदस्यों को जारी करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा टुटी हुई सड़कों का नवीनीकरण करने, जयपुर ग्रामीण में किसानों के पेंडिंग कृषि कनेक्शन शीघ्र जारी करने, किसानों को बिजली की कटोती को कम कर समय पर आपूर्ति करने, बिजली के तारो एवं ट्रांसफार्मरो के शिफ्टिंग चार्ज नि:शुल्क करने, जयपुर ग्रामीण में बिना भवन में चल रहे आँगनबाडी केन्द्रो का निर्माण करवाने, सिंगल फैज बोरिंगो के पेंडिंग कनेक्शनों को शीघ्र करवाने सहित अन्य विकास कार्यो के प्रस्ताव रखे |
बैठक में विधायक मनीष यादव, डाँ शिखा मील बराला, प्रशान्त शर्मा, रामवतार बैरवा, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, उप जिला प्रमुख जयपुर मोहन डागर, जिला परिषद सदस्य जितेश चौधरी, हरसहाय यादव, बनबिहारी मीणा, भजनलाल कुमावत, पेमाराम सेपट, हरफुल माखन, पवन कुमार वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, राजेश अटल, महेन्द्र नील, रामकेश मीणा, रेखा पकंज पीपलीवाल, हरिनारायण गठाला, मनोहरलाल बैरवा महेन्द्र नील, जगदीश नारायण, महेन्द्र चौधरी, निर्मला यादव, रामरतन नासना, प्रधान रामफुल गुर्जर, बुंदी गुर्जर, सहदेव गुर्जर, संतोष देवी, बद्रीनारायण बागडा़ सहित कृषि, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, विभाग सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.